Kanjhawala death case: राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित कंझावला डेथ केस में दिल्ली पुलिस ने छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी का नाम आशुतोष बताया जा रहा है. आशुतोष उसी कार का मालिक बताया जा रहा है, जिससे मृतक युवती को घटना के दिन 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. इससे पहले पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि उनको घटना में शामिल दो युवकों आशुतोष और अंकुश खन्ना की तलाश है. ये दोनों युवक ही हिरासत में लिए गए पांच लोगों के दोस्त हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों ने अपने पांचों दोस्तों को बचाने का प्रयास किया था.
Weather Update: दिल्ली बनी शिमला, ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड...ऑरेंज अलर्ट जारी
आपको बता दें कि कंझावला डेथ केस में मृतका अंजलि का शव न्यू ईयर के दिन यानी एक जनवरी की सुबह करीब 4 बजे सड़क पर नग्न अवस्था में पड़ा मिला था. जबकि उसकी स्कूटी घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पड़ी मिली थी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजलि की एक सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. उसकी स्कूटी को एक तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मारी, जिसमें अंजलि का पैर कार में फंस गया और कार उसको घसीटते हुए 12 किमी तक ले गई. जिसमें अंजलि की मौत हो गई.
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पांच आरोपियों (मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन) को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर घटना में शामिल कार को भी बरामद कर ली थी. इसके साथ ही पुलिस को दो फरार आरोपियों को तलाश थी.
Source : News Nation Bureau