Kanjhawala Case: अंजलि हत्याकांड में पुलिस ने जोड़ी हत्या की धाराएं

Kanjhawala Murder Case: दिल्ली के कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़ी हैं. दिल्ली पुलिस की अधिकारी ने बताया कि सबूतों को जुटाने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के स्थान पर आईपीसी की धारा 302 जोड़ दी है. इस मामले की पुष्टि करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, कानून-व्यवस्था, जोन II, सागर प्रीत हुड्डा...

Kanjhawala Murder Case: दिल्ली के कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़ी हैं. दिल्ली पुलिस की अधिकारी ने बताया कि सबूतों को जुटाने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के स्थान पर आईपीसी की धारा 302 जोड़ दी है. इस मामले की पुष्टि करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, कानून-व्यवस्था, जोन II, सागर प्रीत हुड्डा...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Kanjhawala Case

Kanjhawala Case( Photo Credit : File)

Kanjhawala Murder Case: दिल्ली के कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़ी हैं. दिल्ली पुलिस की अधिकारी ने बताया कि सबूतों को जुटाने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के स्थान पर आईपीसी की धारा 302 जोड़ दी है. इस मामले की पुष्टि करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, कानून-व्यवस्था, जोन II, सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि इस बारे में न्यायालय को भी जानकारी दे दी गई है. इसके साथ ही अब पूरे मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी. 

Advertisment

आरोपित आशुतोष को मिली जमानत

इस बीच, मंगलवार को ही आरोपित आशुतोष भारद्वाज को कोर्ट से जमानत मिल गई है. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने आशुतोष भारद्वाज को 50 हजार के बेल बांड पर जमानत दी है. जमानत की शर्तों में मुख्य बात है कि आशुतोष को कोर्ट की इजाजत के बिना दिल्ली के बाहर नहीं जाना है. इसके अलावा सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करना है और न ही किसी गवाह से संपर्क करने की कोशिश करेगा. इस मामले में कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की थी और अब मंगलवार को उसे जमानत दे दी. 

ये भी पढ़े : JP Nadda का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा, 2024 के लोकसभा चुनाव की करेंगे अगुवाई

नए साल पर हुआ था चौंकाने वाला केस

बता दें कि नये साल के मौके पर दिल्ली के सुल्तानपुरी में अंजलि और उसकी दोस्त की स्कूटी को आरोपितों की कार ने टक्कर मार दी थी. जिसमें अंजलि कार के नीचे ही फंस गई थी. कार सवार आरोपितों ने सड़क पर 12 किमी तक का सफर तक किया, इस दौरान अंजलि की मौत हो गई. हालांकि आरोपितों को पता था कि अंजलि कार के नीचे फंस गई है, लेकिन उन्होंने कार रोकने की जगह कार लेकर भागना जारी रखा. उन्होंने सुल्तानपुर से कंझावला तक कार चलाई. 

HIGHLIGHTS

  • कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
  • आरोपितों पर चलेगा हत्या का मामला
  • गैर इरादतन नहीं, बल्कि जान बूझ कर की गई थी हत्या!
दिल्ली पुलिस Kanjhawala Case एक्सीडेंट कंझावला केस अपडेट kanjhawala Case update अंजलि हत्याकांड murder charges
      
Advertisment