कैलाश गहलोत ने छोड़ी AAP, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से दिया इस्तीफा

Kailash Gahlot left AAP: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जिसे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप को बड़ा झटका माना जा रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kailash Gahlot 1

कैलाश गहलोत ने छोड़ी आप (Social Media)

Kailash Gahlot left AAP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.  दरअसल, दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री और आप के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गहलोत ने अपना इस्तीफा देने की वजह लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं करना बताया है. जिसे लेकर उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी भी लिखी है.

Advertisment

गहलोत ने चिट्ठी में क्या लिखा?

कैलाश गहलोत ने अपनी चिट्ठी में यमुना सफाई और केजरीवाल के बंगला निर्माण का भी जिक्र किया है. चिट्ठी में गहलोत ने कहा है कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था, लेकिन हम यमुना की सफाई नहीं कर पाए. गहलोत ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा कि, "शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं?"

ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे के पास खुद के घर का सपना होगा पूरा, प्लॉट बुक करने के लिए 15 दिन बाकी

उन्होंने आगे लिखा कि, अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती. मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."

गहलोत ने यमुना की सफाई को लेकर जताई नाराजगी

बता दें कि कैलाश गहलोत ने परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा देने साथ आज की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि जिस ईमानदार राजनीति के चलते वह पार्टी में आए थे, ऐसा अब हो नहीं रहा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को 'शीशमहल' करार दिया. गहलोत ने यमुना में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने बीच में ही छोड़ा महाराष्ट्र दौरान, नागपुर में रद्द की कई सभाएं, दिल्ली के लिए हुए रवाना

कई वादे रह गए अधूरे- गहलोत

कैलाश गहलोत ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि, "अरविंद केजरीवाल जी, मैं आपको सबसे पहले एक विधायक और एक मंत्री के रूप में दिल्ली के लोगों की सेवा करने और उनका प्रतिनिधित्व करने का सम्मान देने के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं. हालांकि, साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि आज आम आदमी पार्टी के सामने गंभीर चुनौतियां हैं. अंदरूनी चुनौतियां, उन मूल्यों तक जो हमें एक साथ लाए थे, राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से आगे निकल गई हैं, जिससे कई वादे अधूरे रह गए हैं."

Delhi government Kailash Gahlot arvind kejriwal AAP AAP Arvind Kejriwal
      
Advertisment