Advertisment

गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर ने दी फिर धमकी, कहा- नहीं बचा सकेगी IPS श्वेता

ईमेल में लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता कुछ नहीं कर सकते. दिल्ली पुलिस के अंदर हमारे जासूस मौजूद हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Gautam Gambhir

कराची से आई मेल में गौतम गंभीर और परिवार को दी गई धमकी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर ने तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी है. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को यह धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इस बार मेल में दिल्ली पुलिस खासकर आईपीएस श्वेता चौहान का भी जिक्र है. मेल में धमकी देते हुए लिखा है कि सुरक्षा में लगी पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी. इस ई-मेल में गंभीर के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. मेल आईएसआईएस कश्मीर की आईडी से आया है. मेल में यह भी लिखा है कि 'दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता चौहान (डीसीपी (सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट) हैं) कुछ नहीं कर सकतीं.'

रविवार सुबह 1.37 पर मिली ई-मेल
सूत्रों ने बताया की गंभीर को isiskasmir@yahoo.com से सुबह लगभग 1.37 बजे ईमेल मिली है. सूत्रों ने कहा, 'ईमेल में लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता कुछ नहीं कर सकते. दिल्ली पुलिस के अंदर हमारे जासूस मौजूद हैं जो हमें तुम्हारे बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं.' डीसीपी चौहान को लिखे पत्र में गंभीर के पीएस गौरव अरोड़ा ने 24 नवंबर को कहा था, 'हमें आज रात 9.32 बजे एमपी (गंभीर) सर के आधिकारिक ईमेल पर आईएसआईएस कश्मीर से एक ईमेल मिला है. मेल में सांसद और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का जिक्र है. मैं अनुरोध करता हूं कि कृपया मामले को देखें और प्राथमिकी दर्ज करें. मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं.'

यह भी पढ़ेंः ममता ने दिखाया कांग्रेस को आईना, विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने से TMC का इंकार

पहले भी दो बार मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि गौतम गंभीर को हाल के दिनों में आईएसआईएस कश्मीर से दो बार जान से मारने की धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं. इसके बाद बीजेपी सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. गंभीर को पहले जो ई-मेल भेजे गए थे, उनकी साइबर सेल जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि उन्हें पाकिस्तान के कराची से मेल भेजे गए हैं. दूसरे ईमेल के साथ गंभीर के घर के बाहर का एक वीडियो भेजा गया था. हालांकि जांच में पुलिस ने पाया था कि ये उनके घर के बाहर शूट किया गया पुराना वीडियो है. फिर भी मेल के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए गूगल को एक ईमेल भेजा गया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस की साइबर सेल टीम ने स्पेशल सेल के साथ समन्वय के बाद पाया कि ईमेल कराची के एक शख्स ने भेजा था.

HIGHLIGHTS

  • रविवार रात को कराची से भेजा गया धमकी भरा ई-मेल
  • दिल्ली पुलिस में जासूस होने का दावा भी किया गया
  • पहले भी दो बार गंभीर को मिल चुकी है 'गंभीर' धमकी
IPS आईपीएस अधिकारी कराची Karachi Security श्वेता चौहान आईपएस अधिकारी e Mail गौतम गंभीर सुरक्षा Shweta Chauhan delhi-police दिल्ली पुलिस isis Kashmir gautam gambhir Threat
Advertisment
Advertisment
Advertisment