सिंघु झड़प के बाद दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट सेवा निलंबित

दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर सिंघु और टिकरी (दिल्ली-हरियाणा) सीमा, और गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) सीमा में दो दिनों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर सिंघु और टिकरी (दिल्ली-हरियाणा) सीमा, और गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) सीमा में दो दिनों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Mobile internet services suspended

इंटरनेट सेवाएं निलंबित( Photo Credit : फाइल )

सरकार ने दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर सिंघु और टिकरी (दिल्ली-हरियाणा) सीमा, और गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) सीमा में दो दिनों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक सप्ताह के भीतर हिंसा की दो हालिया घटनाओं के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी की किसान रैली के दौरान हाथापाई हुई थी और शुक्रवार को सिंघु सीमा पर प्रदर्शनकारियों और स्थानीय निवासियों के बीच झड़प हो गई थी.

Advertisment

स्थानीय निवासी दरअसल प्रदर्शनकारी किसानों को प्रदर्शनस्थल खाली करने के लिए कह रहे थे, जिसकी वजह से प्रदर्शनकारी और स्थानीय लोगों में तीखी बहस हो गई. किसानों और स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी जारी, Jio उपभोक्ता सबसे अधिक प्रभावित

Delhi-NCR के इलाकों में बंद किया गया था इंटरनेट
सरकार के आदेशों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सिंघु, गाजीपुर और टिकरी और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. सिंघु सीमा पर शुक्रवार दोपहर हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया था. झड़प में अलीपुर एसएचओ प्रदीप कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ेंःकिसान आंदोलन को देखते हुए लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे बंद, दिल्ली-NCR में इंटरनेट सेवाएं भी बंद

लगभग 5 करोड़ उपभोक्ता हुए थे प्रभावित
26 जनवरी को भी, दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसक झड़प के बाद, एहतियात के तौर पर कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस की हिंसा के संबंध में 25 मामले दर्ज किए हैं. इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के लगभग 5 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं पर पड़ा है. गृह मंत्रालय के आदेश पर 26 जनवरी की रात बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई थी लेकिन बुधवार को भी सुबह से ही लोगों को इंटरनेट लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ा था.

Source : News Nation Bureau

FARMER PROTEST VIOLENCE DELHI FARMER VIOLENCE delhi-violence इंटरनेट सेवाएं निलंबित दिल्ली हिंसा INTERNET BAN AFTER TRACTOR RALLY INTERNET BAN IN DELHI किसान प्रदर्शन Singhu Clash tractor-rally Singhu Border Clash
Advertisment