/newsnation/media/media_files/2025/08/13/delhi-metro-2025-08-13-11-59-57.jpg)
Timings of Delhi Metro on Indepence Day Photograph: (News Nation)
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन दिल्ली मेट्रो (DMRC) की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही इस दिन के लिए DMRC ने परिचालन का टाइम शेड्यूल जारी कर दिया है. बता दें, रक्षा मंत्रालय के निमंत्रण पत्र वाले मेहमानों को विशेष QR टिकट के जरिए मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी, जिसका खर्च रक्षा मंत्रालय वहन करेगा. समारोह स्थल के पास लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं.
सुबह 4 बजे से सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा
15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं सामान्य दिनों से पहले, सुबह 4 बजे से शुरू करेगी. यह सुविधा सभी मेट्रो लाइनों पर सभी टर्मिनल स्टेशनों से उपलब्ध होगी. डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने बताया कि सुबह 4 बजे से 6 बजे तक मेट्रो हर 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी. 6 बजे के बाद मेट्रो अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार परिचालन करेगी. इस कदम का उद्देश्य लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आने वाले विशेष मेहमानों, आमंत्रितों और आम जनता को समय पर और सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है.
विशेष QR टिकट और मुफ्त यात्रा
डीएमआरसी ने उन लोगों के लिए एक विशेष व्यवस्था की है, जिनके पास रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया वैध निमंत्रण पत्र है. ऐसे मेहमानों को विशेष QR टिकट प्रदान किए जाएंगे, जिनके माध्यम से वे समारोह स्थल तक मेट्रो में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. इस यात्रा का पूरा खर्च रक्षा मंत्रालय वहन करेगा और डीएमआरसी को उसकी प्रतिपूर्ति भी करेगा. यह सुविधा आने और जाने, दोनों यात्राओं पर लागू होगी.
सुरक्षा के खास इंतजाम
समारोह के दौरान लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, क्योंकि ये तीनों स्टेशन समारोह स्थल के सबसे नजदीक हैं. यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती होगी.
पिंक लाइन होगी ड्राइवरलेस
डीएमआरसी ने यह भी जानकारी दी है कि जल्द ही पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) पर भी ड्राइवरलेस मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े ड्राइवरलेस मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो जाएगी. फिलहाल मैजेंटा लाइन (जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन) पर 100% ड्राइवरलेस सेवा पहले से ही लागू है.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला- दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर अभी नहीं लगेगी रोक
यह भी पढ़ें- अब डॉग फ्री हो जाएगा दिल्ली-NCR, किसी भी गली में नजर नहीं आएगा एक भी कुत्ता!