दिल्ली में RT-PCR के 500 की जगह देने होंगे सिर्फ 300 रुपये

गुरुवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अब दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए सिर्फ 300 रुपये देने होंगे. पहले इस टेस्ट के लिए राजधानी दिल्ली के लोगों को 500 रुपये चुकाने पड़ते थे.

author-image
Pradeep Singh
New Update
RTPCR

दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Delhi Corona RT-PCR Test Price:  दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोरोना टेस्ट के दाम घटा दिए हैं. अब दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए सिर्फ 300 रुपये देने होंगे. पहले दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए 500 रुपये देने पड़ते थे. कोरोना संक्रमण (Corona Test) के बढ़ते मामलों के बीच आम जनता के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया कि अब दिल्ली के सभी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) पहले की तुलना में कम कीमत पर किया जाएगा.

Advertisment

गुरुवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अब दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए सिर्फ 300 रुपये देने होंगे. पहले इस टेस्ट के लिए राजधानी दिल्ली के लोगों को 500 रुपये चुकाने पड़ते थे.

वहीं होम कलेक्शन सैंपल लेने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की 500 रुपये होगी. पहले इस टेस्ट के लिए के लोगों को 700 रुपये चुकाने पड़ते थे. इसके साथ ही दिल्ली में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर 24 घंटे में 3.17 लाख से अधिक मामले

24 घंटे में कोरोना के 12306 नए मामले बात अगर राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की करें तो पिछले 24 घंटे में यहां 12306 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं वायरस से 43 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 21.48% है. पिछले करीब पांच दिनों से नए केस में भले ही कमी आई है, लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं हुई है. इस महीने अब तक राजधानी में कोरोना से 352 लोगों की जान गई है. यह बीते कई महीनों के मुकाबले ज्यादा है.

HIGHLIGHTS

  • पहले दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए 500 रुपये देने पड़ते थे
  • अब दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए सिर्फ 300 रुपये देने होंगे
  • होम कलेक्शन सैंपल लेने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की 500 रुपये होगी

 

RT-PCR only 300 rupees covid-19 Delhi Corona RT-PCR Test Price RT-PCR TEST IN DELHI cm arvind kejriwal
      
Advertisment