/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/20241217001F.jpg)
winter in delhi ( social media)
IMD Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भार में अगले कुछ दिनों में मौसम बड़े बदलाव का पूर्वानुमान लगया है. आईएमडी के अनुसार, दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं. इसका असर पहाड़ी और मैदानी राज्यों में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है. आईएमडी के अनुसार, 22 और 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बरसात और बर्फभारी की संभावना बनी हुई है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत में दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव की वजह से आने वाले दिनों में बारिश, बर्फबारी और कोहरे की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी हिमालय, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले पांच दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना देखी गई है. 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान में हल्की बरसात होने की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
कोहरे की स्थिति
पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान और मध्य प्रदेश में घना और काफी घना कोहरा छाने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में सुबह का तापमान सामान्य रहने वाला है. शीतलहर के हालात बने रहेंगे. इस तरह से उत्तर भारत में तापमान स्थिर रहने वाला है. यहां पर सुबह के वक्त कोहरे का असर देखने को मिलेगा. कई इलाकों में सुबह घना कोहरा रहेगा. यहां पर दृश्यता 50-200 मीटर तक रहने की उम्मीद है.
महाकुंभ को लेकर अपडेट
उत्तर प्रदेश में महाकुंभ लगा है. मौसम की ओर से आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम सामान्य रहने वाला है. हालांकि सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने ही संभावना बनी हुई है. महाकुंभ में जाने वालों को कोहरे सतर्क रहने की सलाह दी है. कोहरे की वजह से रेल और हवाई सेवाओं पर असर पड़ने वाला है. वाहन चालाने वालों को सुबह और रात के वक्त खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.