/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/rain-in-delhi-12.jpg)
IMD Rainfall Alert, Weather Update( Photo Credit : File Photo)
IMD Rainfall Alert, Weather Update July 09 : देश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. तेज बरसात की वजह से पहाड़ी इलाकों की स्थिति बेहद ही खराब है, जबकि मैदानी इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. देश की राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश से ही रविवार की सुबह हुई है. यहां शुक्रवार की रात से रुक रुककर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : IMD Rainfall Alert: दिल्ली-यूपी में झमाझम बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट्स
दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. यहां पिछले 20 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गया है. दिल्ली और उसके नजदीकी जिले नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में भी बारिश की वजह से जलभराव की समस्या हो गई थी. सड़कों पर पानी भरने के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. कई घंटों तक लोग जाम में फंसे रहें. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी.
यह भी पढ़ें : Bengal Panchayat election 2023: गृह मंत्री ने बंगाल हिंसा की मांगी रिपोर्ट, गर्वनर बोले- कौन कर रहा मार्गदर्शन?
#WATCH दिल्ली: शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
वीडियो मयूर विहार NH-24 से है। pic.twitter.com/jc0tpnNmyx
IMD ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में सोमवार तक और हरियाणा, पंजाब, , चंडीगढ़, राजस्थान में रविवार को भी जमकर बादल बरसने के अनुमान हैं. अगर भारत के दक्षिणी की बात करें तो केरल में सुबह सुबह मेघा बरसे. आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों के कई जगहों पर लैंडस्लाइड भी हुई है. मौसम विभाग ने दिनभर बारिश होने की भविष्यवाणी की है.