Delhi Rain Alert: दिल्ली में होने वाली है झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया आंधी-तूफान और वर्षा का अलर्ट

Delhi Rain Alert: दिल्ली वालों को रविवार शाम तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दरअसल, मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम तक भारी बारिश और आंधी तूफान का अनुमान जताया है.

Delhi Rain Alert: दिल्ली वालों को रविवार शाम तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दरअसल, मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम तक भारी बारिश और आंधी तूफान का अनुमान जताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
delhi rain alert on sunday

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Delhi Rain Alert: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार शाम को भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार शाम और रात के समय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisment

अगले कुछ घंटों में बारिश का अनुमान

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के इलाकों में अगले दो घंटों में हल्की गरज और बिजली की चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियर रहने का अनुमान है.

दिल्ली के आसपास के इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार शाम तक एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एयरफोस्ट स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, नोएडा, दादरी और ग्रेटर नोएडा में बारिश का अनुमान है. वहीं राजधानी दिल्ली के बुराड़ी, बवाना, पीतमपुरा, लाजपत नगर, मॉडल टाउन, सिविल लाइंस, शहादरा, विवेक विहार, नेहरू स्टेडियम, आईटीओ, दिल्ली विश्वविद्यालय, कालकाजी और रोहिणी सहित प्रमुख स्थानों पर भी बारिश की संभावना है.

हरियाणा, राजस्थान और यूपी में भी बारिश का अनुमान

इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी अगले कुछ घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शाम और रात के समय गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी आशंका है. बता दें कि आईएमडी ने दिल्ली के लिए सुबह से ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. क्योंकि दिल्ली में पिछले कई दिनों से मानसून सक्रिया है और आसमान में बादल छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, हिमाचल और गुजरात में रेड अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने रिटायरमेंट के बाद खाली नहीं किया बंगला, अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से की ये मांग

Weather Forecast Weather Update imd Heavy Rain Alert Delhi Rain Alert
      
Advertisment