logo-image

दिल्ली में अवैध रूप से बनाए गए गोडाउन का पर्दाफाश, इन चीजों के साथ 2 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने अवैध रूप से बनाए गए गोडाउन का भंडाफोड़ किया है. यहां से कच्ची शराब, डिटर्जेंट पाउडर, चाय, सफेद पाउडर और नमक बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Updated on: 07 Nov 2020, 04:43 PM

नई दिल्ली :

दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने अवैध रूप से बनाए गए गोडाउन का भंडाफोड़ किया है. यहां से कच्ची शराब, डिटर्जेंट पाउडर, चाय, सफेद पाउडर और नमक बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 

पश्चिमी दिल्ली में अवैध रूप से गोडाउन चलाया जा रहा था. 5 नवंबर को इसका भंडाफोड़ किया गया. पुलिस ने दो लोगों समेत कई चीजों को बरामद किया जो अवैध रूप से बेचे जा रहे थे. पुलिस ने एक बाल्टी कच्ची शराब, डिटर्जेंट पाउडर, चाय, सफेद पाउडर बरामद किया. इसके अलावा नमक भी जब्त किया गया. 

इधर,  दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी और बाहरी-उत्तरी जिलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे 400 किलोग्राम से अधिक पटाखें जब्त किये. पुलिस आयुक्त(पश्चिम) दीपक पुरोहित ने कहा कि कुमार की दुकान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.कुल 414.6 किलोग्राम विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:बिहार चुनावः वोटिंग के दौरान RJD नेता के भाई की बदमाशों की हत्या की

दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की स्थिति और चिकित्सीय कारणों से बृहस्पतिवार को हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों पर 30 नवंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने त्योहारों और प्रदूषण को शहर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार बताया.