/newsnation/media/media_files/2024/10/23/YgRwFJUlDERnvCqwc0IC.jpg)
आईआईटी दिल्ली के छात्र ने की खुदकुशी (Social Media)
IIT Delhi Student Suicide: आईआईटी दिल्ली के एक और छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अरावली हॉस्टल के एक कमरे में मंगलवार रात एक छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक छात्र झारखंड के देवघर का करने वाला था. बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय यश कुमार आईआईटी दिल्ली में एमएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था.
कमरा बंद कर लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि यश कुमार ने हॉस्टल के कमरे को अंदर से बंद कर लिया, उसके बाद उसने फांसी लगा ली. जब उसके दोस्त वहां पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था, काफी देर तक जब कमरा नहीं खुला तो उसके दोस्तों ओर आईआईटी के स्टाफ ने कमरे की खिड़कियां तोड़ दी. जहां कमरे के अंदर यश का शव पंखे से लटका हुआ था. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ें: Bad News: अभी-अभी आई बुरी खबर, नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, बंद हो जाएंगी सभी मुफ्त की सरकारी योजनाएं
Delhi: An M. Sc. 2nd year student at IIT died allegedly by suicide by hanging from a ceiling fan at his hostel last night. The student, Kumar Yash, was from Deoghar, Jharkhand. The room was closed from inside but his friend and IIT staff broke the windows to enter the room. The…
— ANI (@ANI) October 23, 2024
पुलिस ने शुरू की जांच
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. यश ने हॉस्टल के जिस कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या की है उसका मोबाइल क्राइम टीम ने निरीक्षण किया है. हालांकि वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन मृतक के चिकित्सा/स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, उसका मनोरोग उपचार चल रहा था. 29 अक्टूबर को उसे मनोचिकित्सक के पास जाना था.
ये भी पढ़ें: Alert: दिवाली पर ट्रेन में नहीं ले जा पाएंगे ये चीजें, जारी हुई नई गाइडलाइन
फरवरी में एमटेक के छात्र ने की थी आत्महत्या
बता दें कि इससे पहले इसी साल फरवरी में आईआईटी दिल्ली के ही एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. तब एमटेक के 23 वर्षीय स्टूडेंट वरद संजय नेरकर ने आत्महत्या की थी. नेरकर महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला था और वह आईआईटी दिल्ली में एमटेक फाइनल ईयर का छात्र था. वरद संजय नेरकर आईआईटी दिल्ली के द्रोणागिरी हॉस्टल की 7वीं मंजिल पर रहता था. यहां उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह फिर धमाके से दहली राजधानी दिल्ली, 1 की मौत, 3 की स्थिति गंभीर