यमुना एक्प्रेसवे पर तेज गाड़ी दौड़ाई तो लगेगा जुर्माना, तय की गई नई स्पीड लिमिट

New Speed Limit due to Fog: दिल्ली में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. यहां पर कोहरा घना होने लगा है. ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे समेत कई हाईवे पर स्पीड लिमिट तय की गई है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
speed limit

speed limit (social media)

दिल्ली-एनीआर (Delhi-NCR) में सर्दी आते ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसे में यहां पर ड्राइव करना काफी कठिन हो जाता है. इसे देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे सहित अन्य हाईवे पर स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया है. कोहरे में गाड़ी चलान काफी कठिन होता है. ऐसे में पार्किंग की लाइट ऑन रखकर ड्राइव करने, कम रफ्तार में कार चलाने और बाकी  अन्य सेफ्टी मेजर्स को ध्यान पर रखकर सलाह दी जाती है. दुर्घटना की संभावना को देखते हुए अथॉरिटीज भी स्पीड लिमिट को कम कर देती हैं. 

Advertisment

यमुना एक्सप्रेसवे पर कम होगी रफ्तार 

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने यमुना एक्सप्रेसवे पर ज्यादा कोहरे को देखते हुए स्पीड लिमिट को कम करने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) को आगरा से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 165 किमी है. यहां पर स्पीड लिमिट को घटाया गया है. यह स्पीड लिमिट अगले साल 15 फरवरी तक रहने वाली है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में सर्जरी कराने के लिए मरीजों को अब करना पड़ेगा 12 महीने इंतजार

इस एक्सप्रेस पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हुई है. इस रोड पर भयानक दुर्घटनाएं हुईं हैं. इस एक्सप्रेस वे पर सामान्य दिनों पर कारों और छोटी गाड़ियों के लिए 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तय की गई है. वहीं कमर्शियल व्हीकल्स को को लेकर स्पीड 60 kmph है. अब यह स्पीड क्रमश: 75 kmph और 50 kmph के बीच तय की गई है.  

इस हाइवे पर घट गई रफ्तार 

दिल्ली और यमुना एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर  स्पीड लिमिट को कम किया गया है. सड़क पर अब कार और अन्य छोटी गाड़ियों को लेकर 75 kmph की स्पीड लिमिट तय की गई है. वहीं ट्रक और बस को लेकर 50  kmph स्पीड लिमिट तय की है.

देना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना 

इस स्पीड लिमिट को अगर तोड़ा जाता है तो भारी जुर्माना देना होगा. अगले तीन माह  तक अगर कार या छोटी गाड़ियां स्पीड लिमिट को तोड़ती हैं तो 2,000 रुपए का फाइन देना होगा. वहीं ट्रक और बस को 4,000 रुपए का फाइन देना होगा. 

Yamuna Expressway Newsnationlatestnews newsnation yamuna expressway authoirty speed limits on national highways speed limit
      
Advertisment