बुरी खबर! दिल्ली AIIMS में सर्जरी कराने के लिए मरीजों को अब करना पड़ेगा सालभर इंतजार

AIIMS Delhi: अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट की तरफ से सभी OT को संचालित करने में असमर्थता सामने आ रही है. सात ऑपरेशन थिएटर्स में से महज 4 से 5 ही चालू हैं.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
AIIMS Delhi

AIIMS Delhi

AIIMS Delhi: दिल्ली एम्स में इलाज कराने के लिए देश के कोने-कोने से मरीज पहुंचते हैं. एम्स को लेकर आई एक खबर से मरीजों को थोड़ी निराशा हो सकती है.  एम्स में ऑर्थोपेडिक सर्जरी के लिए वेटिंग टाइम बढ़ गया है. अब मरीजों को एक-दो महीने नहीं बल्कि 12 महीने सर्जरी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. बीते दिनों की बात करें तो यह करीब छह माह था. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा ऑपरेशन थिएटरों की कम कार्यक्षमता के कारण हो रहा है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट की तरफ से सभी OT को संचालित करने में असमर्थता सामने आ रही है. जिसकी वजह से सात ऑपरेशन थिएटर्स में से महज 4 से 5 ही इन दिनों गतिशील हैं. 

Advertisment

घट रही सर्जरी की संख्या

ऑपरेशन थिएटर्स की वजह से रोजाना होने वाली सर्जरी की संख्या 30 से कम होकर 20 रह गई है.  इसकी वजह से ही बैकलॉग बढ़ता जा रहा है. इसके चलते मरीजों को अब सर्जरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दूर-दराज से यहां इलाज के लिए आने वाले लोगों को ऐसे में काफी दिक्कत हो सकती है. 

अर्जेंट केसेज को मिलेगी प्राथमिकता

ट्यूमर ऑपरेशन और रीढ़ की हड्डी में कॉडा इक्विना जैसे अर्जेंट केसेज को इमरजेंसी कैटेगरी में रखा गया है. इन्हें इलाज में प्राथमिकता दी जाएगी. लेकिन शेड्यूल प्रोसीजर में लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि रूटीन सर्जिकल शेड्यूल बनाने की वजह से वेटिंग लिस्ट बढ़ती ही  जा रही है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: 25 साल पुरानी पित्ती उछलने की बीमारी का बाबा रामदेव ने बताया इलाज, यहां देखें वीडियो

aiims delhi news AIIMS aiims delhi Surgery Waiting Time At AIIMS Delhi Ortho Surgeries At AIIMS Delhi AIIMS doctor Ortho Surgery
      
Advertisment