/newsnation/media/media_files/2025/08/29/delhi-rain-2025-08-29-16-43-10.jpg)
Delhi Rain Photograph: (Social)
Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. राजधानी की सड़कों पर जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं और कई जगहों पर ट्रैफिक घंटों जाम रहा. वहीं, हवाई यातायात भी बारिश की मार से प्रभावित हुआ है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flightradar24.com के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली करीब 250 उड़ानें देरी से चल रही हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों में और बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम एजेंसी ने कहा है कि लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और कमजोर ढांचों या पेड़ों के नीचे शरण न लें.
#WATCH | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
वीडियो मंडावली इलाके से है। pic.twitter.com/9u9eY6R8Hc
एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की
दिल्ली एयरपोर्ट प्राधिकरण ने भी यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ानों की ताजा स्थिति के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि उड़ान संचालन फिलहाल सामान्य है, लेकिन मौसम के कारण देरी हो रही है. यात्रियों को घर से निकलने से पहले उड़ानों की स्थिति की जानकारी लेनी चाहिए.
राजधानी की सड़कों पर जलभराव और जाम
बारिश के बाद दिल्ली के प्रगति मैदान, डिफेंस कॉलोनी, प्रीत विहार, पश्चिम विनोद नगर, पटपड़गंज, मयूर विहार और संगम विहार जैसे इलाकों में पानी भर गया. निचले इलाकों में नालों का पानी सड़कों पर आने से आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
वीडियो विनोद नगर अंडरपास से है। pic.twitter.com/6Lx2QK4271
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, डीएनडी फ्लाईवे, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी और राजाराम कोहली मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. बदरपुर से आश्रम तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. ऑफिस जाने वाले लोग और स्कूल बसें कई घंटों तक फंसी रहीं.
ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और गाड़ियों का प्रवाह सामान्य किया जा सके. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक की स्थिति की जांच करें और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें.
आगे भी जारी रह सकता है बारिश का सिलसिला
आईएमडी का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, दिनभर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी की चेतावनी