/newsnation/media/media_files/2025/01/05/AB15njLDptlkbJqRLHUx.jpg)
fire in gurugram (social media)
साइबर सिटी के ओल्ड रेलवे रोड पर शनिवार रात लगभग ढाई बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दुकान में भयंकर आग लग गई. आगजनी की इस घटना में बाप-बेटा गंभीर रूप से झुलस गए. इन्हें दिल्ली के सफदरजंग होस्पिटल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. ओल्ड रेलवे रोड पर दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस व सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुच गई और आग बुझाने में जुट गई.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ पर मंडराया खतरा! मेले में लोगों को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. मौके पर पहुंचे पार्षद दिलीप साहनी ने आंखों देखी घटना का मंजर ब्यान करते कहा की आग इतनी भयावह थी की इस दुकान के संचालक बाप-बेटा दोनों को अपने आगोश में ले लिया. आग से झुलसने के कारण उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
10 मजदूरों ने दूसरी छतों पर कूदकर अपनी जान बचाई
उन्हें दिल्ली के लिए रेफर भी कर दिया गया है. इसी दुकान में ऊपर की मंजिल पर सो रहे करीब 10 मजदूरों ने दूसरी छतों पर कूदकर अपनी जान बचाई. जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी मोहित शर्मा ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी की करीब 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया. मगर रेवड़ी गज्जक बनाने वाली दुकान के साथ वाली दुकानें आग की चपेट में आने से बच गई.