Gurugram Metro: अब नहीं लगेगा गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम, बनाए जाएंगे 27 नए मेट्रो स्टेशन, ये है लिस्ट

Gurugram Metro: गुरुग्राम आईटी और बीपीओ सेक्टर का बड़ा हब है. यहां 250 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर और 19 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप मौजूद हैं.

Gurugram Metro: गुरुग्राम आईटी और बीपीओ सेक्टर का बड़ा हब है. यहां 250 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर और 19 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप मौजूद हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Grurugram Metro service

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Gurugram Metro: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की समस्या अब जल्द ही कम होने वाली है. यहां 27 नए मेट्रो स्टेशन बनने जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया. करीब 25 लाख की आबादी को इस नई मेट्रो लाइन से सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा.

28.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर

Advertisment

गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर मिलेनियम सिटी सेंटर से शुरू होकर साइबर सिटी होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाएगा. इसकी लंबाई 28.5 किलोमीटर होगी और इस पर करीब 5,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. परियोजना को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार और पालम विहार जैसे प्रमुख इलाकों में मेट्रो स्टेशन बनेंगे. गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक का दबाव कम होगा, प्रदूषण घटेगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

बसई गांव को भी मिलेगा मेट्रो कनेक्शन

मुख्य कॉरिडोर के अलावा बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 1.85 किलोमीटर लंबी नई लाइन भी बनाई जाएगी. अनुमान है कि इससे हर साल करीब 7.5 लाख यात्री गुरुग्राम शहर के भीतर मेट्रो से सफर करेंगे.

गुरुग्राम का नया चेहरा

गुरुग्राम आईटी और बीपीओ सेक्टर का बड़ा हब है. यहां 250 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर और 19 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप मौजूद हैं. ऐसे में मेट्रो विस्तार से कंपनियों के कर्मचारियों और आम नागरिकों दोनों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी.

मेट्रो नेटवर्क का देशव्यापी विस्तार

2014 तक देश में केवल 5 शहरों में 248 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क था, जो अब 24 शहरों में बढ़कर 1,066 किलोमीटर हो चुका है. फिलहाल, 970 किलोमीटर के नए प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. कानपुर, लखनऊ, पटना, मुंबई और गोरखपुर जैसे शहर भी इस विस्तार से जुड़ रहे हैं.

27 नए मेट्रो स्टेशन की लिस्ट

  1. हुडा सिटी सेंटर
  2. सेक्टर 45
  3. सेक्टर 47
  4. साइबर पार्क
  5. सेक्टर 48
  6. सुभाष चौक
  7. सेक्टर 72ए
  8. हीरो होंडा चौक
  9. उद्योग विहार फेज 6
  10. सेक्टर 37
  11. सेक्टर 10
  12. बसई गांव
  13. सेक्टर 7
  14. सेक्टर 9
  15. सेक्टर 4
  16. सेक्टर 5
  17. अशोक विहार
  18. सेक्टर 3
  19. बजघेरा रोड
  20. पालम विहार
  21. पालम विहार एक्सटेंशन
  22. सेक्टर 22
  23. सेक्टर 23ए
  24. उद्योग विहार फेज 4
  25. उद्योग विहार फेज 5
  26. साइबर सिटी
  27. द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर 101

NCR मेट्रो के भविष्य की योजनाएं

गुरुग्राम मेट्रो विस्तार के अलावा कई और कॉरिडोर की योजना भी तैयार है. इसमें रेजांगला चौक से द्वारका सेक्टर-21, सेक्टर-56 से पचगांव, दिल्ली से करनाल तक ‘नमो मेट्रो कॉरिडोर’, दिल्ली-नीमराना लाइन और गुरुग्राम-नोएडा-फरीदाबाद कनेक्टिविटी शामिल है.

यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Flood Alert: गुरुग्राम में बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव, यातायात पर पड़ा असर, दिल्ली में अगले 72 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण

Metro Haryana News In Hindi Haryana News Gurugram News in Hindi Delhi News Delhi news in hindi gurugram news Delhi NCR state News in Hindi state news
Advertisment