Delhi-NCR Flood Alert: गुरुग्राम में बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव, यातायात पर पड़ा असर, दिल्ली में अगले 72 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण

Delhi-NCR Flood Alert: राजधानी समेत पूरे एनसीआर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. अगले 72 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण हैं. सड़कों पर जलजमाव के हालात बने हुए हैं.

Delhi-NCR Flood Alert: राजधानी समेत पूरे एनसीआर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. अगले 72 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण हैं. सड़कों पर जलजमाव के हालात बने हुए हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
traffic

traffic Photograph: (social media)

Delhi-NCR Flood Alert: देश की राजधानी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यहां पर अगले 72 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. वहीं बारिश के कारण गुड़गांव और नोएड़ा में या​तायात प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर जलजमाव और जाम जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने यह भरोसा दिलाया की घबराने की जरूरत नहीं है.  वहीं हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट खोले गए हैं. प्रशासन के अनुसार, यहां पर स्थिति चुनौतीपूर्ण है. 

जलस्तर 206.50 मीटर से ऊपर जाने की आशंका

Advertisment

हथिनीकुंड बैराज सोमवार सुबह से 29,313 क्यूसेक पानी को छोड़ दिया. इसके बाद यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने के आसार हैं. अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. सरकारी आदेश में जानकारी दी गई है कि ओआरबी (दिल्ली पुराना रेलवे पुल) पर जलस्तर खतरे के निशान को पार करने के आसार बने हुए हैं. यह 206.50 मीटर से ऊपर जाने की आशंका है. 

सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी कि हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा पानी दिल्ली पहुंचने में लगभग 72  घंटे का वक्त लगेगा. सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार ने पहले से ही बड़े स्तर पर तैयारियां कर रखी हैं. पानी के प्रवाह को सुचारू निकालने के प्रयास किए गए हैं. सीएम के अनुसार, बीते छह माह में यमुना की सफाई का खास ख्याल रखा गया है. 

डिसेल्टिंग का काफी लाभ देखने को मिल रहा: सीएम

उन्होंने बताया, बीते छह माह में बेहतरीन डिसेल्टिंग का काफी लाभ देखने को मिल रहा है. इससे जलजमाव के हालात से निपटने में आसानी होगी. किसी तरह का पानी का ब्लॉकेज नहीं हो रहा है. 3 लाख क्येसेक पानी छोड़े जाने से यमुना का जलस्तर 207 मीटर से थोड़ा ऊपर जा सकता है. यह बाढ़ के हालात नहीं पैदा करेगा. सीएम ने स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मोदी-पुतिन के बीच दिखी अलग केमेस्ट्री, रूसी राष्ट्रपति ने SCO सम्मेलन के बाद किया इंतजार, 45 मिनट तक कार में चर्चा

Delhi CM Rekha Gupta CM Rekha Gupta flood Delhi NCR
Advertisment