logo-image

Good News: दिल्ली में 9 सितंबर से खुलेंगे पब और बार

बार (Bar) या पब की क्षमता के 50 फीसदी लोगों को ही बैठने की इजाजत होगी, जिसके लिए बार और क्लबों में खास बदलाव किए जा रहे हैं.

Updated on: 07 Sep 2020, 06:35 AM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दिल्ली में बार, पब और क्लबों को नौ सितंबर से खुलने की इजाजत मिल गई है. हालांकि बार (Bar) या पब की क्षमता के 50 फीसदी लोगों को ही बैठने की इजाजत होगी, जिसके लिए बार और क्लबों में खास बदलाव किए जा रहे हैं. हालांकि बार में पहले गेस्ट को शराब के साथ दिए जाने वाला चखना बाउल में दिया जाता था, वहीं अब कोरोना संक्रमण की वजह से अब एक सील पैक बॉटल में दिया जाएगा, जिसे गेस्ट खुद खोलेगा. हालांकि कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) में आने वाले बार, पब और क्लबों को फिलहाल खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना

क्षमता के 50 फीसदी गेस्ट ही बैठेंगे
दिल्ली में 9 सितंबर से होटल, रेस्तरां, बार और क्लब खोल दिए जाएंगे. हालांकि इन्हें 30 सितंबर तक के लिए ट्रायल के आधार पर खोला जाएगा और फैसले की समीक्षा की जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो इस फैसले को आगे के लिए लागू किया जा सकता है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केन्द्र की गाइडलाइंस का पूरा पालन करना होगा. दिल्ली ताज होटल के फूड एन्ड बेवरेजेस के हेड हर्षल भवसार ने बताया, '50 फीसदी गेस्ट को ही बैठने की इजाजत होगी, वहीं बार में खड़े होकर शराब पीने की अनुमति नहीं होगी. हमने बार काउंटर के सामने से बैठने की व्यवस्था हटा दी है. अब गेस्ट सिर्फ बार में लगी कुर्सियों पर ही शराब पी सकेंगे.'

यह भी पढ़ेंः PM मोदी के जन्मदिन पर हफ्ते भर चलेंगे सेवा कार्य, बीजेपी की बैठक में खास निर्देश

बाकी गाइडलाइंस हैं ये
उन्होंने बताया, 'बार में एंट्री करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, वहीं सेनिटाइजेशन मशीन भी लगाई गई है. तापमान सामान्य होने पर ही बार के अंदर आने की इजाजत होगी.' उन्होंने आगे बताया, 'बार में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी गई. वहीं गेस्ट बार कोड स्कैन करके आर्डर दे सकते हैं. गेस्ट जिस ग्लास को इस्तेमाल करेंगे उसे हम और उसे कायदे से सैनिटाइज करेंगे.' हालांकि गेस्ट के बैग्स को डिस्इफेक्ट भी किया जाएगा, साथ ही गेस्ट बिना छुए तापमान भी नाप सकेंगे, जिसके लिए जगह जगह पर मशीन लगाई गई है. बार मे सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सीटों में उचित दूरी बनाई गई है.