/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/06/rain-in-delhi-72.jpg)
दिल्ली में बारिश ( Photo Credit : ANI)
दिल्ली में रविवार शाम झमाझम बारिश हुई. बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना हो गया. तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.
रविवार सुबह से ही दिल्ली में मौसम सुहावना था. कुछ इलाकों में हल्के बादल हैं तो कई जगहों पर मौसम था. हल्की-हल्की हवा भी चल रही थी. मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि रविवार को हल्की बारिश होगी.
इसे भी पढ़ें:डेंगू का मच्छर हो सकता है जानलेवा, जानें कब और कैसे करता है हमला, बचाव के बारे में जानें
वहीं, शनिवार शाम भी दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भरी गर्मी से खासी राहत दी.बारिश के साथ चली हवा ने मौसम सुहावना बना दिया.
#WATCH Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from near Kashmere Gate. pic.twitter.com/vae3CnpgiJ
— ANI (@ANI) September 6, 2020
पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह से परिस्थितियां अनुकूल दिखाई देती हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि देशभर में मानसून की गतिविधियां अगले दो सप्ताह में कमजोर पड़ने की संभावना है.
Source : News Nation Bureau