Delhi School Suicide Case: 10वीं छात्र आत्महत्या मामले में एक्शन-प्रिंसिपल सहित चार टीचर्स सस्पेंड, दिल्ली सरकार ने गठित की कमेटी

Delhi School Suicide Case: दिल्ली में 16 साल के छात्र की आत्महत्या मामले में स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल सहित चार टीचर सस्पेंड कर दिया है. दिल्ली सरकार ने मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. पढ़ें पूरी खबर…

Delhi School Suicide Case: दिल्ली में 16 साल के छात्र की आत्महत्या मामले में स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल सहित चार टीचर सस्पेंड कर दिया है. दिल्ली सरकार ने मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

Delhi Police: (AI)

Delhi School Suicide Case: दिल्ली में 16 साल के बच्चे का सुसाइड मामला सुर्खियों में हैं. मामले में स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल और तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. ये वहीं टीचर्स हैं, जिनका नाम मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था. गुरुवार को कई छात्रों और पेरेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया. बता दें, पुलिस पहले ही पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर चुकी है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक का नाम शौर्य पाटिल है. उसके पिता प्रदीप पाटिल ने बताया कि प्रिंसिपल अपराजिता पाल, टीचर युक्ति माझन, मनु कालरा और जूली वर्गीस ने मेंटली मेरे बेटे को टॉर्चर किया है. 

सरकार ने जांच के लिए गठित की कमेटी

मामले में दिल्ली सरकार भी एक्टिव हो गई है. उन्होंने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. तीन दिनों के अंदर कमेटी ये रिपोर्ट सौंपेगी. संयुक्त निदेशक हर्षित जैन पांच सदस्यीय समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. हर्षित जैन के अलावा, पूनम यादव, अनिल कुमार, सरिता देवी और कपिल कुमार गुप्ता समिति के सदस्य हैं. 

सांगली में हुआ शौर्य का अंतिम संस्कार

गुरुवार को शौर्य का अंतिम संस्कार हुआ. सांगली के ढवलेश्वर स्थित श्मशान घाट पर शौर्य को मुखाग्नि दी गई. प्रदीप पाटिल मूल रूप से सांगली के खानापुर के रहने वाले हैं. लेकिन सोने-चांदी को पिघलाने के व्यवसाय के जुड़े होने की वजह से पिछले कई वर्षों से वे दिल्ली में बसे हुए हैं. 

सुसाइड नोट में परिवार के लिए बात की 

शौर्य ने अपने सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम लेने के साथ-साथ अपने परिवार के लिए भी संदेश लिखा है. उसने सुसाइड नोट में लिखा कि सॉरी मम्मी, मैंने आपका दिल बहुत बार तोड़ा है. अब आखिरी बार तोड़ूंगा. स्कूल की टीचर्स ही ऐसी हैं, क्या ही बोलूं. मृतक ने अपने भाई से भी माफी मांगी क्योंकि शौर्य अपने भाई को बहुत परेशान करता था. मृतक ने अपने पिता से भी माफी मांगी है कि वह उनकी तरह नहीं बन पाया. 

ये भी पढ़ें- Delhi News: ‘सॉरी मम्मी….आखिरी बार आपका दिल तोड़ रहा हूं’, दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर छात्र ने किया सुसाइड

delhi
Advertisment