/newsnation/media/media_files/3iAeIKoeLFqTNZLTH2GV.jpg)
File Photo
Delhi News: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दिल्ली में मंगलवार सुबह 16 साल का एक छात्र अपने घर से खुशी-खुशी ड्रामा क्लब निकलता है लेकिन दोपहर तक उसके सुसाइड की खबर परिजनों को मिल जाती है. उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सुसाइड नोट में उसने अपने अंगों को दान करने की बात की है.
10वीं क्लास का स्टूडेंट था छात्र
पुलिस का कहना है कि छात्र 2.34 बजे राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से नीचे कूद गया. मौके पर उपस्थित लोग उसे लेकर सीधे बीएलके अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र दिल्ली के ही एक प्राइवेट स्कूल में क्लास 10 में पढ़ता था. पुलिस ने बताया कि छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में छात्र ने अपने प्रिंसिपल और दो टीचर का नाम लिखा है, जो लंबे वक्त से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. छात्र की आखिरी इच्छा थी कि तीनों टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सुसाइड नोट में मृतक ने कहा कि स्कूल में मानसिक प्रताड़ना झेल-झेलकर वह अंदर से टूट गया है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
मृतक के पिता ने तीनों टीचरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पिता ने कहा कि मंगलवार सुबह 7.15 बजे बेटा स्कूल गया था. वहां ड्रामेटिक क्लास के दौरान वह गिर गया. टीचर्स उसकी मदद करने की बजाए उसे डांटने लगी. उन्होंने कहा कि तुम ये सब जानबूझकर कर रहे हो. बेटे ने मना किया फिर भी वे उसे डांट रही थी. बेटा रोने लगा तो बोले कि तुम्हारे रोने से हमें फर्क नहीं पड़ता. खास बात है कि जब ये सब कुछ हो रहा था, तो प्रिंसिपल वहां मौजूद थी और चुपचाप सब देख रही थी.
पिता ने आगे बताया कि बेटे ने कई बार मुझे ये बात बताई. लेकिन 10वीं बोर्ड होने और 20 नंबर स्कूल द्वारा मिलने की वजह से मैंंने स्कूल में शिकायत नहीं की. पिता ने कहा कि हम अपने बेटे को अगले साल दूसरे स्कूल में डालने वाले थे.
सुसाइड नोट में परिवार के लिए बात की
सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा कि सॉरी मम्मी, मैंने आपका दिल इतनी बार तोड़ा है और अब आखिरी बार तोड़ूंगा. अब स्कूल की टीचर्स ऐसी ही हैं, क्या ही बोलूं. मृतक ने अपने भाई से उसे तंग करने के लिए माफी मांगी. मृतक ने अपने पिता से भी माफी मांगी की मैं आपकी तरह नहीं बन पाया.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. स्कूल और संबंधित शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. पूरी सच्चाई जानने के लिए पुलिस मृतक के दोस्तों से भी बात कर रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us