/newsnation/media/media_files/lTqusG1REGAPb6JiiZI1.jpg)
Delhi News: दिल्ली विधानसभा में वीडियो विवाद को लेकर मचे बवाल के बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस मामले की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसने आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी राहत दी है. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस रिपोर्ट के नतीजों को सार्वजनिक किया.
सौरभ भारद्वाज ने साफ तौर पर कहा कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से यह साबित हो गया है कि विवादित वीडियो में 'गुरु' शब्द का कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि यह जांच विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर कराई गई थी ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
जांच रिपोर्ट की मुख्य बातें:
- नहीं मिला विवादित शब्द: रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि जिस बयान को लेकर विवाद खड़ा किया गया था, उस पूरे वीडियो में कहीं भी 'गुरु' शब्द नहीं बोला गया है.
- पुरानी जांच की पुष्टि: इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी इस वीडियो की फॉरेंसिक जांच की थी, जिसमें यही बात सामने आई थी. अब दिल्ली विधानसभा की ओर से कराई गई जांच ने भी उसी सच पर मुहर लगा दी है.
- निष्पक्षता का दावा: भारद्वाज ने बताया कि विधानसभा की अपनी कोई लैब नहीं होती, इसलिए यह जांच केंद्रीय एजेंसियों या दिल्ली पुलिस के माध्यम से ही कराई गई है. इससे साफ है कि रिपोर्ट पूरी तरह निष्पक्ष है.
तथ्यों को लेकर भ्रम न फैलाएं
सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई सामान्य व्यक्ति भी उस वीडियो को ध्यान से सुनेगा, तो उसे समझ आ जाएगा कि ऐसा कोई शब्द नहीं कहा गया. उन्होंने अपील की कि अब जबकि फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है, तो तथ्यों को लेकर भ्रम फैलाना बंद होना चाहिए.
जनता के बीच ले जाएंगे रिपोर्ट
कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसी को इस सरकारी रिपोर्ट पर संदेह है, तो उसे बेवजह शोर मचाने के बजाय कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वे इस रिपोर्ट को जनता के बीच ले जाएंगे ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके और झूठ की राजनीति खत्म हो.
यह भी पढ़ें: शालीमार बाग में मकान तोड़ने की कार्रवाई पर AAP का विरोध, संजीव झा ने प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us