शालीमार बाग में मकान तोड़ने की कार्रवाई पर AAP का विरोध, संजीव झा ने प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

Delhi News: दिल्ली के शालीमार बाग में मकान तोड़ने की कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध, संजीव झा ने प्रभावित परिवारों को न्याय का भरोसा दिया.

Delhi News: दिल्ली के शालीमार बाग में मकान तोड़ने की कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध, संजीव झा ने प्रभावित परिवारों को न्याय का भरोसा दिया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Sanjeev Jha

Sanjeev Jha

Delhi News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में गरीब परिवारों के मकान तोड़े जाने की कार्रवाई का सख्त विरोध किया है. गुरुवार को AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने शालीमार बाग का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगी.

Advertisment

गरीब वर्ग के साथ ऐसी कार्रवाई अन्याय समान

संजीव झा ने कहा कि कड़ाके की सर्दी के बीच इस तरह की कार्रवाई बेहद अमानवीय है. जब दिल्ली का तापमान बेहद नीचे है, ऐसे समय में लोगों को बेघर करना गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में हो रही यह कार्रवाई गरीब और कमजोर वर्ग के साथ अन्याय के समान है.

जनता का विश्वास बड़ी ताकत

 यह भी कहा कि सत्ता स्थायी नहीं होती, लेकिन जनता का विश्वास सबसे बड़ी ताकत होता है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में दिल्लीवासियों को बेहतर सड़कें, सरकारी स्कूलों में सुधार, मोहल्ला क्लीनिक जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया. जनता की उम्मीद हमेशा यही रहती है कि चुनी हुई सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी.

सरकार से सुरक्षा व्यवस्था करने की अपील

संजीव झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए यह एक बड़ा अवसर था कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझें और उनका समाधान करें. उन्होंने अपील की कि सरकार को चाहिए कि वह गरीब परिवारों के घर तोड़ने के बजाय उनके पुनर्वास और सुरक्षा की व्यवस्था करे.

AAP हर स्तर पर इस मुद्दे को उठाएगी

मौके पर मौजूद लोगों को आश्वासन देते हुए संजीव झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाएगी. उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में वे सदन के भीतर भी इस विषय को उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर भी लोगों की आवाज बनेंगे. पार्टी का स्पष्ट संदेश है कि जनता के हक और सम्मान की लड़ाई में वह अंतिम सांस तक साथ खड़ी रहेगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट, सीएक्यूएम ने ग्रैप-3 लागू किया

delhi sanjeev jha
Advertisment