Farmer Protest: रामलीला मैदान में महापंचायत पर अड़े किसान, यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी

Farmer Protest: सुबह छह बजे से शाम 4 बजे तक रामलीला मैदान के आसपास सड़कों और चौराहों पर आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।

author-image
Mohit Saxena
New Update
Farmers Protest News

Mahapanchayat in Ramlila Maidan( Photo Credit : social media)

Farmer Protest:  किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. 14 मार्च को किसानों की महापंचायत के आयोजन को देखते हुए यात्रियों के लिए एक ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है. इसके तहत पुलिस जनता को जवाहर लाल नेहरू मार्ग के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत के संबंध में दिल्ली पुलिस को जानकारी दी है. इस विरोध प्रदर्शन में भारत के सभी हिस्सें में भारी भीड़ होने की उम्मीद है. ट्रैफिक एडवाइजरी में रामलीला मैदान के आसपास सड़कों और चौराहों पर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सामान्य यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi: JP नड्डा से मिले चिराग पासवान, बिहार में NDA गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 14 मार्च को कई मार्गों पर डायवर्जन रहने वाला है. स्वामी विवेकानंद मार्ग, संसद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, मिंटो रोड, अशोक रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर,जवाहर लाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, टॉलस्टॉय मार्ग, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड, कनॉट सर्कस, भवभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग, चमन लाल मार्ग पर डायवर्जन रहने वाला है. इसके साथ ही 14 मार्च को सुबह 6 बजे से सड़कों, इलाकों और उनके आसपास  की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लगाने की कोशिश होगी.

इनमें दिल्ली गेट, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट चौक, गुरु नानक चौक, आर/कमला मार्केट, पहाड़गंज चौक और आर/ए झंडेवालान, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक    तक महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंभा रोड/टॉलस्टॉय रोड क्रॉसिंग, जनपथ रोड/टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग, टॉलस्टॉय रोड/केजी मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए जीपीओ शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

newsnation delhi ramlila maidan Delhi Ramlila Ground kisan mahapanchayat farmers-protest Delhi traffic police advisory
Advertisment