ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज: 12 ओवरों में पांच विकेट! हेजलवुड इस तरह बने ऑस्ट्रेलियाई 'जीत के हीरो'
पश्चिम बंगाल लॉ कॉलेज दुष्कर्म मामला: कल्याण बनर्जी के बयान पर भड़के दिलीप घोष, पूछा- इंसानियत खत्म हो गई क्या?
Tajinder Singh: धौलपुर राजस्थान के खिलाड़ी तजिंदर सिंह ने अमेरिकी लीग में किया कमाल, केवल 35 गेंदों पर ठोके 95 रन
Jeff Bezos Wedding: शादी के बंधन में बंधे 61 साल के जेफ बेजोस, 55 साल की इस महिला पर आया दिल
शेफाली जरीवाला के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम, रात में कुक और मेड से हुई पूछताछ
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने घटाई जिला न्यायाधीशों की ताकत, ट्रंप बोले- ये बड़ी जीत
Breaking News: यूपी के कानपुर में महंत के साथ अभद्रता के बाद बवाल, दारोगा सस्पेंड
शेफाली जरीवाला के निधन से आहत सेलेब्स, मीका सिंह बोले- यकीन करना मुश्किल
8 छक्के और 7 चौके जड़, निकोलस पूरन ने लगाया आतिशी शतक, महज इतनी गेंदों में किया ये धमाल

Delhi liquor policy: BRS नेता के.कविता को ED ने किया गिरफ्तार, दिल्ली ला रही टीम

Delhi liquor policy: बीआरएस नेता के कविता के घर पर रेड के लिए पहुंची. ईडी के अधिकारी कविता के घर पर बड़े पैमाने पर तालाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Delhi liquor policy: बीआरएस नेता के कविता के घर पर रेड के लिए पहुंची. ईडी के अधिकारी कविता के घर पर बड़े पैमाने पर तालाशी अभियान चलाया जा रहा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
BRS leader Kavita

BRS leader Kavita( Photo Credit : social media)

Delhi liquor policy: दिल्ली में शराब नीति मामले को लेकर बीआरएस नेता के कविता के घर पर ईडी की छोपमारी हुई है. इस मामले में उन्हें हिरासत में ले लिया है. बता बताया जा रहा है कि ये छापेमारी के कविता के हैदराबाद वाले घर में हुई. अब उन्हें गिरफ्तार करके दिल्ली लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, ईडी आज बीआरएस नेता के कविता के घर पर रेड के लिए पहुंची. ईडी के अधिकारी कविता के घर पर बड़े पैमाने पर तालाशी अभियान चलाया जा रहा है. कविता के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात ​किया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले इस छापे ने बीआरएस की टेंशन को बढ़ाया है. बीआरएस कार्यकर्ता और प्रशंसक भी यहां पर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. कविता दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी बनाई गई हैं. 

Advertisment

दंडात्मक कार्रवाई से 13 मार्च तक मिली थी छूट 

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटोले को लेकर ईडी की ओर से दर्ज किए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई से बीआरएस नेता के कविता को दी गई सुरक्षा को 13 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया था. ईडी ने 21 फरवरी को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता को समन जारी किया. नेता को समन जारी करके 26 फरवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित रहने को कहा गया था. मगर इस दौरान कविता केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं.

ये भी पढ़ें:  CAA के क्यों खिलाफ हैं ममता बनर्जी? ये है विरोध के पीछे की असली वजह

चुनाव से पहले हुई ईडी की रेड

बीआरएस नेता कविता के घर में ऐसे वक्त पर ईडी की रेड हुई है, जब लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है। बीआरएस ने बुधवार यानि 13 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। रिपोर्ट के अनुसार, के कविता आगामी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। बीआरएस ने निजामाबाद सीट पर भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। इस सीट पर के कविता ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। 

Source : News Nation Bureau

newsnation delhi Excise Policy Case Delhi Liquor Policy delhi excise policy K Kavitha BRS leader Kavita Hyderabad ED Raid
      
Advertisment