Delhi Earthquake Today: दिल्ली में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी तीव्रता से कांपी धरती

Delhi Earthquake Today: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. ये भूकंप सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आया.

Delhi Earthquake Today: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. ये भूकंप सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Earthquake Today

दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Delhi Earthquake Today: राजधानी दिल्ली एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांप गई. दिल्ली में आज (सोमवार) सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिससे लोग सहम गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप के झटके सोमवार सुबह 8.44 बजे महसूस किए गए.

Advertisment

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज की गई. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से राजधानी के किसी भी इलाके में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई. हालांकि भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने से एक बार फिर से लोग सहम गए.

दिल्ली में ही था भूकंप का केंद्र

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली में था. एनसीएस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि नॉर्थ दिल्ली इलाके में जमीन के नीचे करीब 5 किमी की गहराई में हलचल होने की वजह से 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जो निम्न दर्जे का भूकंप माना जाता है. इतनी कम तीव्रता के भूकंप से नुकसान की संभावना बेहद कम होती है.

हरियाणा के सोनीपत में भी कांपी धरती

बता दें कि दिल्ली में आए भूकंप का असर हरियाणा के सोनीपत तक दर्ज किया गया. यहां भी सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप के इन झटकों से कुछ लोगों ने अपने घरों की खिड़कियां, पंखे, दरवाजे और अन्य सामान भी हिलते देखा. जिससे वे बुरी तरह से डर गए.

भूकंप के लिए संवेदनशील है दिल्ली

बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले साल भी कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. लेकिन उनसे भी कोई नुकसान नहीं हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भूकंप संवेदनशील जोन-4 में आती है, जिससे ये पता चलता है कि यहां कभी भी भूकंप के झटके आ सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो भूकंप के हल्के झटके किसी बड़े भूकंप का संकेत भी हो सकते हैं, इसलिए लोगों इससे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Earthquake Today: भारत के इस पड़ोसी देश में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली NCR तक हिली धरती

earthquake today delhi earthquake
Advertisment