/newsnation/media/media_files/2025/07/11/earthquake-2025-07-11-20-09-45.jpg)
दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Delhi Earthquake Today: राजधानी दिल्ली एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांप गई. दिल्ली में आज (सोमवार) सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिससे लोग सहम गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप के झटके सोमवार सुबह 8.44 बजे महसूस किए गए.
रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज की गई. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से राजधानी के किसी भी इलाके में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई. हालांकि भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने से एक बार फिर से लोग सहम गए.
दिल्ली में ही था भूकंप का केंद्र
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली में था. एनसीएस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि नॉर्थ दिल्ली इलाके में जमीन के नीचे करीब 5 किमी की गहराई में हलचल होने की वजह से 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जो निम्न दर्जे का भूकंप माना जाता है. इतनी कम तीव्रता के भूकंप से नुकसान की संभावना बेहद कम होती है.
EQ of M: 2.8, On: 19/01/2026 08:44:16 IST, Lat: 28.86 N, Long: 77.06 E, Depth: 5 Km, Location: North Delhi, Delhi.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 19, 2026
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/Qm15FGz2Pf
हरियाणा के सोनीपत में भी कांपी धरती
बता दें कि दिल्ली में आए भूकंप का असर हरियाणा के सोनीपत तक दर्ज किया गया. यहां भी सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप के इन झटकों से कुछ लोगों ने अपने घरों की खिड़कियां, पंखे, दरवाजे और अन्य सामान भी हिलते देखा. जिससे वे बुरी तरह से डर गए.
भूकंप के लिए संवेदनशील है दिल्ली
बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले साल भी कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. लेकिन उनसे भी कोई नुकसान नहीं हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भूकंप संवेदनशील जोन-4 में आती है, जिससे ये पता चलता है कि यहां कभी भी भूकंप के झटके आ सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो भूकंप के हल्के झटके किसी बड़े भूकंप का संकेत भी हो सकते हैं, इसलिए लोगों इससे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Earthquake Today: भारत के इस पड़ोसी देश में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली NCR तक हिली धरती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us