logo-image

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू, कनॉट प्लेस का देखें वीडियो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital delhi) में मंगलवार को सुबह-सुबह आसमान में बादल छाए हुए हैं. साथ ही बारिश (Rain) हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग(India Meteorological Department) (आईएमडी) ने आज मध्यम स्तर की बारिश (Rain) होने का अनुमान जताया है.

Updated on: 27 Jul 2021, 08:00 AM

highlights

  • दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश
  • बारिश से दिल्ली के कई इलाके डूबे
  • गुरुग्राम के भी कई इलाकों भरा पानी

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital delhi) में मंगलवार (Tuesday) को सुबह-सुबह आसमान में बादल छाए हुए हैं. साथ ही बारिश (Rain) हो रही है. बारिश की वजह से दिल्ली के आईटीओ,धौला कुआ, मिंटो रोड, इंद्रप्रस्थ, आरके पुरम ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों मै जल भराव की स्थिति हो गई है. गुरुग्राम के भी कई इलाकों पानी में डूब गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग(India Meteorological Department) (आईएमडी) ने मंगलवार (Tuesday) मध्यम स्तर की बारिश (Rain) होने का अनुमान जताया है. विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature in Delhi) 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. उसने दिन में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताते हुए कहा कि अधिकतम तापमान (maximum temperature) 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

विभाग (India Meteorological Department)के अनुसार, साक्षेपिक आर्द्रता का स्तर सुबह साढे आठ बजे 77 फीसदी था. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार का दिन उमस भरा रहा और अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का सामान्य तापमान है.

यह भी पढ़ें : 5 दिन के दिल्ली दौरे पर ममता बनर्जी, आज प्रधानमंत्री से करेंगी मुलाकात

आईएमडी (India Meteorological Department) ने सोमवार को दिल्ली में मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया था और आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और शाम में मध्यम स्तर की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया था. विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.