/newsnation/media/media_files/2025/09/29/ronak-2025-09-29-17-13-51.jpg)
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री Photograph: (social media)
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को पांच करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी दी है. धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया है. यह धमकी भरा मैसेज रौनक खत्री को व्हाट्सएप पर मिला है. यह एक विदेशी नंबर पर भेजा गया है. इस दौरान धमकी देने वाले ने सिर्फ संदेश ही नहीं बल्कि व्हाट्सएप पर कई बार कॉल करने की कोशिश भी की. इसके बाद रौनक खत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
Delhi: Former DUSU President Ronak Khatri says, "I have been receiving calls. When I couldn't pick up, messages came saying, 'Pay ₹5 crore or we'll kill you..." pic.twitter.com/kD4FjwIrUE
— IANS (@ians_india) September 29, 2025
व्हाट्सएप पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी
दिल्ली पुलिस ने केस की गंभीरता को देखते हुए जांच आरंभ कर दी है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह धमकी सही में रोहित गोदार ने दी है या किसी ने उसे डराने का प्रयास किया है.
जानकारी जुटाई जा रही है
जांच अधिकारी ने जानकारी दी कि साइबर सेल की सहायता से उस विदेशी नंबर को ट्रैस करने की कोशिश हो रही है. जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की धमकियां अक्सर डराने और पैसों के लिए दी जाती हैं.
पुलिस ने इस मामले पर जांच में जुटी है. रौनक खत्री की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. पुलिस ने उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है. मामले की जांच हो रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की पहचान जल्द की जाएगी. उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: स्वदेशी सिर्फ नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की नींव है: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी