स्वदेशी सिर्फ नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की नींव है: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वदेशी को केवल नारा नहीं समझता चाहिए. वास्तव में स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मजबूत नींव है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वदेशी को केवल नारा नहीं समझता चाहिए. वास्तव में स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मजबूत नींव है.

author-image
Manoj Sharma
New Update
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Photograph: (Social Media)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के संबंध में कहा कि स्वदेशी को केवल नारा नहीं समझता चाहिए. वास्तव में स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मजबूत नींव है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के काम में स्वदेशी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प - हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी’ कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वदेशी अभियान 2047 तक आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के संकल्प को और मजबूती देगा. प्राचीन काल से ही स्वदेशी भारतीय सभ्यता और सनातन संस्कृति की जीवन शैली का अटूट अंग रही है.

Advertisment

स्वदेशी तकनीक का लोहा मानने पर मजबूर कर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी का व्यापक विस्तार हो रहा है. यहां तक कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों को ध्वस्त करने के काम में भी स्वदेशी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. इस घटना ने दुनिया को भारतीय स्वदेशी तकनीक का लोहा मानने पर मजबूर कर दिया.

तो अब स्वदेशी केवल खादी के वस्त्रों और दीयों तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्रह्मोस मिसाइलें, तेजस विमान, सेमीकंडक्टर, डिजिटल इंडिया और यूपीआई जैसी आधुनिक तकनीकें भी स्वदेशी ही हैं.  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संकट के समय भी पीपीई किट और टीकों का भारत ने बड़े पैमाने पर उत्पादन किया था, जो भारत की स्वदेशी ताकत के चलते ही संभव हो सका था. एक समय था जब पीपीई किट विदेशों से आयात की जाती थी, लेकिन अब इन्हें देश में ही बनाया जा रहा है.

‘हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी’ अभियान चलाया जा रहा है,

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उत्तराखंड में ‘हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत उत्तराखंड में स्वदेशी के प्रति जनजागरूकता पैदा की जा रही है. उन्होंने उत्तराखंड की जनता से अपील की कि नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों और शादी-विवाह के अवसर पर वे स्वदेशी प्रॉडक्ट्स ही खरीदें. सीएम ने कहा कि हम सबकी सामूहिक कोशिशों से ही हम आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे.

Self-reliant India Employment Scheme Uttarakhand CM Dhami Swadeshi
Advertisment