/newsnation/media/media_files/2025/01/03/jOqqWGdD5E5RBR7UjXxE.jpg)
उत्तर भारत में इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे का असर आम जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर शनिवार (27 दिसंबर) और रविवार( 28 दिसंबर) को कम दृश्यता के कारण सैकड़ों उड़ानों में देरी हुई, जबकि कई उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा. कोहरे की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखने को मिली.
यात्रियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइंस जैसे इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट से संपर्क करें. साथ ही, अपनी उड़ान का रियल-टाइम स्टेटस जरूर जांचें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके.
#WATCH | Visibility improves at the runway at IGI airport as early morning fog starts dissipating across Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) December 28, 2025
Delhi Airport issued a passenger advisory at 9 am stating, "All flight operations are continuing normally as visibility at the airport improves. Passengers are… pic.twitter.com/I2jixjEA2v
कम दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि कम दृश्यता के दौरान विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए आधुनिक CAT-III तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बावजूद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ रहा है. यही वजह है कि उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है.
#WATCH | Poor visibility witnessed at the runway at IGI airport. Delhi airport issued a passenger advisory at 8 am stating, "All flight operations are continuing normally as visibility at the airport improves. Passengers are requested to contact their respective airlines for the… pic.twitter.com/l6PhP7Fjvm
— ANI (@ANI) December 28, 2025
आंकड़ों के अनुसार, 23 दिसंबर से अब तक 270 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं और 10 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा बना रह सकता है. ऐसे में हवाई यात्रियों को सतर्क रहने और यात्रा से पहले पूरी जानकारी लेने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें-New Delhi Railway Station: पार्किंग को लेकर नए नियम लागू, जानिए अब से कब और कितना देना होगा शुल्क
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us