दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण सैकड़ों उड़ानें देर से चलीं, कई रद्द; यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी की एडवाइजरी

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कम दृश्यता से उड़ानों में देरी और रद्दीकरण बढ़ा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कम दृश्यता से उड़ानों में देरी और रद्दीकरण बढ़ा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi flights delay

उत्तर भारत में इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे का असर आम जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर शनिवार (27 दिसंबर) और रविवार( 28 दिसंबर) को कम दृश्यता के कारण सैकड़ों उड़ानों में देरी हुई, जबकि कई उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा. कोहरे की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखने को मिली.

Advertisment

यात्रियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइंस जैसे इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट से संपर्क करें. साथ ही, अपनी उड़ान का रियल-टाइम स्टेटस जरूर जांचें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके.

कम दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि कम दृश्यता के दौरान विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए आधुनिक CAT-III तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बावजूद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ रहा है. यही वजह है कि उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है.

आंकड़ों के अनुसार, 23 दिसंबर से अब तक 270 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं और 10 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा बना रह सकता है. ऐसे में हवाई यात्रियों को सतर्क रहने और यात्रा से पहले पूरी जानकारी लेने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें-New Delhi Railway Station: पार्किंग को लेकर नए नियम लागू, जानिए अब से कब और कितना देना होगा शुल्क

Delhi NCR News IGI airport Advisory
Advertisment