कुत्ते के काटने पर जमकर हुआ बवाल, पुलिस की एंट्री से मामला शॉर्ट आउट

दिल्ली के रानी गार्डन इलाके में कुत्ते के काटने की घटना के बाद दो पड़ोसी पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस को PCR कॉल मिली और दोनों पक्षों ने चोट लगने के आरोप लगाए. हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं पाई गई. मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है.

दिल्ली के रानी गार्डन इलाके में कुत्ते के काटने की घटना के बाद दो पड़ोसी पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस को PCR कॉल मिली और दोनों पक्षों ने चोट लगने के आरोप लगाए. हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं पाई गई. मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
dog bite delhi news

डॉग बाइट न्यूज Photograph: (Meta AI)

दिल्ली के रानी गार्डन इलाके में 29 और 30 दिसंबर की मध्यरात्रि एक कुत्ते के काटने की घटना सामने आई, जिसके बाद दो पड़ोसी परिवारों के बीच विवाद हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना गीता कॉलीनी थाना क्षेत्र में हुई. रात करीब 11:03 बजे पुलिस को PCR कॉल प्राप्त हुई, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने नौकर को पड़ोसी के पालतू कुत्ते द्वारा काटे जाने की जानकारी दी.

Advertisment

पीड़ित की हुई पहचान

PCR कॉल करने वाले की पहचान 40 वर्षीय रिजवान उर्फ राजू, निवासी रानी गार्डन के रूप में हुई. रिजवान ने पुलिस को बताया कि कुत्ते के काटने के बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाली महिला से अपने पालतू कुत्ते को नियंत्रण में रखने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. इस विवाद में पड़ोस की महिला, उसकी 17 वर्षीय बेटी, रिजवान और उनकी मां शामिल थे.

झगड़े के दौरान दोनों पक्षों चोटिल

पुलिस के अनुसार, कुछ समय बाद पड़ोस की महिला ने अपने परिचित लोगों को मौके पर बुलाया, जिसके बाद विवाद दोबारा बढ़ गया. महिला पक्ष का आरोप है कि झगड़े के दौरान उसे, उसकी बेटी और तीन अन्य परिचितों को चोटें आईं. वहीं, दूसरी ओर रिजवान, उसका नौकर और एक अन्य स्थानीय निवासी शाहिद ने भी खुद को घायल बताया.

पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौके पर या प्रारंभिक जांच में किसी भी पक्ष के शरीर पर स्पष्ट या गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए. एहतियात के तौर पर दोनों पक्षों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फिलहाल इलाके में स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद जिले के कलाना गांव में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, सोशल मीडिया से भड़की हिंसा

Delhi NCR News
Advertisment