/newsnation/media/media_files/2025/12/30/ahmedabad-kalana-village-stone-2025-12-30-16-27-09.jpg)
अहमदाबाद हिंसा Photograph: (X)
अहमदाबाद जिले के साणंद तालुका स्थित कलाना गांव में दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर पथराव की घटना सामने आई है. सोमवार रात शुरू हुआ विवाद मंगलवार सुबह दोबारा भड़क उठा, जिससे पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हालात पर काबू पा लिया.
सोशल मीडिया पर दबदबा को लेकर हिंसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलाना गांव में युवाओं के दो गुटों के बीच लंबे समय से सोशल मीडिया पोस्ट और ऑनलाइन दबदबे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी पुरानी रंजिश ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. बताया गया है कि एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट के एक युवक से आंखों में आंखें डालकर देखने को लेकर सवाल किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई.
सोमवार रात हुई झड़प
बहस के बाद दोनों पक्षों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस शिकायत दर्ज की गई. इसके बाद रात में स्थिति कुछ हद तक शांत हो गई थी.
मंगलवार सुबह फिर भड़की हिंसा
हालांकि मंगलवार सुबह एक बार फिर दोनों गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान कहासुनी के बाद पथराव शुरू हो गया. गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. सूचना मिलते ही कई पुलिस टीमें तुरंत कलाना गांव पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
पुलिस ने क्या की कार्रवाई?
यह गांव Sanand GIDC police station क्षेत्र में आता है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामूली मुद्दे से शुरू हुआ विवाद पथराव तक पहुंच गया. दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस शिकायत दर्ज की गई है और गांव में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
30 लोग लिए गए हिरासत में
पुलिस अधीक्षक के अनुसार अब तक करीब 30 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फिलहाल शांति बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया से उपजे विवाद और आहत भावनाओं के कारण यह हिंसा हुई, जिसकी गहन जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बलरामपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता, छह करोड़ का गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us