Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेबस हुए मरीज

दिल्ली में कई अस्पतालों के बाहर मरीजों को अपने परिजनों के साथ इंतजार करते हुए देखा गया है. ये लोग अंदर मौजूद मेडिकल स्टाफ से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Covid patient

देश की राजधानी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेबस हुए मरीज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोनावायरस के भयंकर दूसरी लहर के बीच मरीजों का हाल बेहाल है, क्योंकि सही समय पर सभी मरीजों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की दिशा में अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों को निरंतर संघर्ष करना पड़ रहा है. दिल्ली में कई अस्पतालों के बाहर मरीजों को अपने परिजनों के साथ इंतजार करते हुए देखा गया है. ये लोग अंदर मौजूद मेडिकल स्टाफ से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. मरीजों की भारी तादात के चलते कई बार इन्हें अंदर जाने तक को नहीं दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : शीश गंज गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी, गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर की प्रार्थना 

एलएनजीपी अस्पताल के बाहर प्रतीक्षारत एक मरीज के परिजन ने बताया कि मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है. हमें अस्पताल के सीएमओ से बात करने के लिए कहा गया है और किसी ने हमसे यह भी कहा कि मेडिकल डायरेक्टर ने मरीजों को एडमिट कराने से मना कर दिया है. इसी तरह से किरण भाटिया को भी अस्पताल के बाहर खड़े एक ऑटो रिक्शा में अपनी मां के साथ इंतजार करते हुए देखा गया. अस्पताल के गेट के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों से इन लोगों की गुजारिश बस इतनी है कि इन्हें कम से कम अस्पताल में एंट्री करने दिया जाए.

अस्पताल के बाहर संक्रमित मरीजों की लंबी कतारों, इंतजार की इस लंबी घड़ी पर टिप्पणी करते हुए एलएनजीपी हॉस्पिटल के निदेशक सुरेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि अपर्याप्त आपूर्ति के चलते मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. हम बाहर खड़े मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेज रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने इस पर एक बैठक भी की है. हमारे पास अब सिर्फ आठ घंटे तक के लिए ही ऑक्सीजन सप्लाई है और बेड भी सारे फुल हैं.

यह भी पढ़ें : LIVE: देश में पहली बार कोरोना केस 4 लाख पार, 24 घंटे में 3523 मौतें 

यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली सरकार के अधिकारियों को उनकी समस्याओं से अवगत कराया गया है, इसके जवाब में कुमार ने कहा कि सरकार को इसकी जानकारी दे दी गई है. इस बीच, बाहर अपनी इलाज के लिए इंतजार में बैठे मरीजों को जिंदगी के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया. एक मरीज को गंभीर हालत में अस्पताल में लाए अमित शर्मा ने बताया, '15 अस्पतालों के चक्कर लगा चुका हूं. हर कहीं मरीज को भर्ती करवाने से इंकार कर दिया गया है.' अमित के साथ आए परिवार के एक अन्य सदस्य ने कहा, 'कई सारे हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, लेकिन कहीं से भी जवाब नहीं मिल रहा है.'

अस्पताल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि उन्हें चिकित्सा निदेशक द्वारा मरीजों को अंदर जाने से रोकने के लिए कहा गया है. इस पर टिप्पणी करते हुए अस्पताल के कुछ डॉक्टरों ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण चिकित्सा निदेशक ने रोगियों को एडमिट करने इनकार कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात
  • स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह चरमराईं
  • बढ़ते मामलों के बीच बेबस हुए मरीज
delhi corona virus दिल्ली कोरोना कोविड-19 Delhi Covid-19 Delhi Corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment