दिल्ली के रेस्टोरेंट में खाना खाने पर लग सकती है पाबंदी, जारी रहेगी होम डिलीवरी 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान लोगों को होम आइसोलेशन में कैसे सुविधा दी जाए इस पर चर्चा हुई.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Restaurent in Delhi

Restaurent in Delhi ( Photo Credit : File Photo)

दिल्ली (Delhi) में कोविड के बढ़ते केसों के बीच कुछ और पाबंदियां लगाई जा सकती है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली के रेस्टोरेंट (Restaurent) में बैठकर खाना खाने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है. हालांकि, होम डिलीवरी और टेकअवे की अनुमति होगी. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दिल्ली में सिर्फ 9 दिनों में 2500 से 22 हजार पहुंचे Covid केस, आगे कितना डर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान लोगों को होम आइसोलेशन में कैसे सुविधा दी जाए इस पर चर्चा हुई. वहीं 1 दिन में 1 लाख नए मामले आते हैं तो इसके लिए क्या तैयारियां हैं इसको लेकर भी गहन विचार विमर्श किया गया और सुझाव दिए गए. आपातकालीन स्थिति में कितने ट्रेंड डॉक्टर, छात्र, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ और हेल्थ केयर वॉलिंटियर होंगे इस पर भी चर्चा हुई. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना वायरस मामलों की संख्या में वृद्धि और इसके प्रकार ओमीक्रॉन के बीच बैठक बुलाई थी. 

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे केस

रविवार को 22,751 मामलों को जोड़कर शहर में नए संक्रमणों में 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. सकारात्मकता दर 23.53 प्रतिशत रही. शहर में 17 मौतों की भी सूचना है. पिछले साल 16 जून के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड से मौत हुई थी. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर के कोविड के लिए अलग से तैयार वार्ड में 1,800 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 182 कोविड संदिग्ध हैं जबकि 1,618 पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि की गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा, यदि लोग प्रोटोकॉल का पालन करते हैं तो दिल्ली में फिलहाल कोई लॉकडाउन नहीं होगा. उन्होंने सार्वजनिक रूप से फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में घबराने की जरूरत नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली (Delhi) में कोविड के बढ़ते केसों के बीच कुछ प्रतिबंध की योजना
  • दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की अहम बैठक बुलाई गई
  • दिल्ली में आने वाले समय में कुछ और कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं 
रेस्टोरेंट में बैठकर प्रतिबंध दिल्ली रेस्टोरेंट Dining At Delhi Restaurants कोविड Delhi new restrictions कोरोना Delhi Covid Cases Delhi Covid curbs
      
Advertisment