/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/27/weather-updates-65.jpg)
Weather Updates ( Photo Credit : Twitter/ANI)
Cold wave continue in Delhi, minimum temperature recorded at 7 degrees Celcius: दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चपेट में है. ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. पारा गिर रहा है. दिल्ली में अभी पारा 7 डिग्री सेल्सियस है. दोपहर से पहले पारे के चढ़ने का कोई अनुमान नहीं है. कोल्ड वेव ( Cold wave ) की स्थिति पूरे एनसीआर ही नहीं, उत्तरी भारत को अपने चपेट में ले रही है. पहाड़ों पर बर्फ गिरने का अनुमान है. अगले तीन दिनों तक लगातार ठंड बढ़ते रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने घने कोहरे का अनुमान जताया है.
दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर
दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. ढंड बढ़ने की वजह से लोग घरों तक सिमटने को मजबूर हैं. दिल्ली के अंदर कई जगहों पर पारा अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच रहा है. नोएडा में भी हालात कमोवेश वैसे ही हैं. दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई है. नोएडा में भी हालात वैसे ही हैं. दिल्ली के रिज इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, जोकि नया रिकॉर्ड है.
Dense fog was spotted as the cold wave continue in Delhi, with the minimum temperature recorded at 7 degrees Celcius. Pictures from DND and Bara pulla. pic.twitter.com/IGNvdyqH1u
— ANI (@ANI) December 27, 2022
ये भी पढ़ें : Year Ender 2022: JWST साल की सबसे बड़ी उपलब्धि, जानें साइंस-इनोवेशन, हेल्थ में और खास
दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी की भी हालत खराब
दिल्ली ही नहीं, आसपास के राज्यों में हालत काफी खराब है. पंजाब में शीतलहर जारी है. राजस्थान के फतेहपुर में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. फतेहपुर में तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस तक जा चुकी है. चुरु में भी शून्य डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर चुका है. अगले 48 घंटों तक राहत मिलती नहीं दिख रही है. साल के आखिरी दो दिनों में थोड़ी राहत भले मिलेगी, लेकिन नए साल पर हालात बिगड़ जाएंगे. पंजाब के साथ ही अन्य उत्तरी राज्यों में भी तापमान तेजी से गिरेगा.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में ठंड का कहर जारी
- 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा
- हर तरफ घने कोहरे का साया