Dense Fog in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में छाया भीषण कोहरा, विजिबिलिटी जीरो, देखिए तस्वीरें

Dense Fog in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है.

Dense Fog in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Dense-fog-in-delhi-ncr

Dense Fog in Delhi-NCR:दिल्ली-एनसीआर में शनिवार (20 दिसंबर) सुबह घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. कई इलाकों में हालात ऐसे रहे कि सड़क पर सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है. सुबह के समय दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों की तस्वीरें कोहरे की गंभीरता को साफ दिखा रही है.

Advertisment

बेहद कम है विजिबिलिटी

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, अक्षरधाम, वारापुला, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हालात ज्यादा खराब है. कई जगहों पर विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जबकि कुछ इलाकों में यह 10 मीटर तक सिमट गई. खुले और ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर और ज्यादा देखने को मिल रहा है.

एक्सप्रेसवे पर थमी रफ्तार

जहां आमतौर पर एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं, वहीं कोहरे के कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया. वाहन चालक फॉग लाइट और इंडिकेटर जलाकर बेहद धीमी रफ्तार से चलते नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से वाहनों को पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट और सुरक्षित पार्किंग स्थलों पर रोका गया है.

ट्रिपल अटैक से लोग परेशान

दिल्ली-एनसीआर के लोग इस समय “ट्रिपल अटैक” झेल रहे हैं- कोहरा, ठंड और प्रदूषण. घने कोहरे के साथ बढ़ते प्रदूषण ने सांस लेने में भी दिक्कतें बढ़ा दी हैं. डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है.

प्रशासन और डॉक्टरों की सलाह

प्रशासन का कहना है कि अगर विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो तो वाहन चलाने से बचें. जरूरी हो तो ही घर से निकलें और फॉग लाइट, इंडिकेटर का इस्तेमाल करें. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- Delhi AQI Today: दिल्ली के इन इलाकों में AQI 500 पार, घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, येलो अलर्ट जारी

Delhi Weather Delhi NCR News
Advertisment