/newsnation/media/media_files/2025/12/20/dense-fog-in-delhi-ncr-2025-12-20-09-08-25.jpg)
Dense Fog in Delhi-NCR:दिल्ली-एनसीआर में शनिवार (20 दिसंबर) सुबह घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. कई इलाकों में हालात ऐसे रहे कि सड़क पर सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है. सुबह के समय दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों की तस्वीरें कोहरे की गंभीरता को साफ दिखा रही है.
बेहद कम है विजिबिलिटी
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, अक्षरधाम, वारापुला, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हालात ज्यादा खराब है. कई जगहों पर विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जबकि कुछ इलाकों में यह 10 मीटर तक सिमट गई. खुले और ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर और ज्यादा देखने को मिल रहा है.
एक्सप्रेसवे पर थमी रफ्तार
जहां आमतौर पर एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं, वहीं कोहरे के कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया. वाहन चालक फॉग लाइट और इंडिकेटर जलाकर बेहद धीमी रफ्तार से चलते नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से वाहनों को पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट और सुरक्षित पार्किंग स्थलों पर रोका गया है.
#WATCH | Delhi: Visuals from near the Delhi-Noida-Delhi (DND) flyway and surrounding areas as a thick layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) December 20, 2025
AQI (Air Quality Index) in the area is 402, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/5yGQxbxUv5
ट्रिपल अटैक से लोग परेशान
दिल्ली-एनसीआर के लोग इस समय “ट्रिपल अटैक” झेल रहे हैं- कोहरा, ठंड और प्रदूषण. घने कोहरे के साथ बढ़ते प्रदूषण ने सांस लेने में भी दिक्कतें बढ़ा दी हैं. डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है.
#WATCH | Delhi | Visuals from the Sarai Kale Khan area as a thick layer of toxic smog blankets the city; GRAP 4 invoked in the national capital.
— ANI (@ANI) December 20, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 428, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/0Yt9l2zWI6
प्रशासन और डॉक्टरों की सलाह
प्रशासन का कहना है कि अगर विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो तो वाहन चलाने से बचें. जरूरी हो तो ही घर से निकलें और फॉग लाइट, इंडिकेटर का इस्तेमाल करें. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Delhi AQI Today: दिल्ली के इन इलाकों में AQI 500 पार, घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, येलो अलर्ट जारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us