Delhi AQI Today: दिल्ली के इन इलाकों में AQI 500 पार, घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, येलो अलर्ट जारी

Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. यहां के कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच चुका है. 21 और 22 दिसंबर को घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी.

Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. यहां के कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच चुका है. 21 और 22 दिसंबर को घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Delhi Air Pollution 19 December

Delhi AQI Today (ANI)

Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहा है. इसके साथ तापमान भी तेजी से नीचे गिर रहा है. शनिवार यानि 20 दिसंबर की सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है. यहां कड़ाके की ठंड के साथ बर्फीली हवाएं चलने लगीं. घने कोहरे ने विजिबिलिटी को जीरो बना दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 21 और 22 दिसंबर को घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया.  

Advertisment

इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, प्रदूषण को लेकर हालात गंभीर बने हुए हैं. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 410 के करीब पहुंच चुका है. ये स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक माना गया है. इस बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है. 

सर्द हवाएं और गिरता तापमान

दिल्ली-NCR में सर्दी अब केवल रात तक सीमित नहीं रही. अब दिन के समय में ठंड का असर दिखाई दे रहा है. बीते दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ये गिरावट 3 डिग्री सेल्सियस की बताई गई है. यहां पर बीते दिनों 24​ डिग्री तक अधिकतम तापमान रहा है. अब यह घटकर 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. हवाओं की रफ्तार भी सर्दी को बढ़ा रही है. ये करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार  से चलने की उम्मीद है.

प्रदूषण ने जीना किया मुहाल 

प्रदूषण से हालात बद से बदतर हो चुके हैं. कई इलाकों में ये 500 के पार पहुंच चुका है. राजधानी में शाहदरा का 784, दरियागंज का 736 और शास्त्री नगर का AQI 643 तक पहुंच गया. पूरे दिल्ली-NCR में AQI 700 से 800 के बीच बना हुआ है. इससे सांस संबंधी बीमारी का खतरा है. वहीं 24 घंटों में कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम है. यह दर्शाता है कि  कोहरे और प्रदूषण के डबल अटैक का असर हो रहा है. इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में और बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार, जानिए आज की वेदर रिपोर्ट

Delhi AQI Today
Advertisment