/newsnation/media/media_files/2025/12/19/delhi-air-pollution-19-december-2025-12-19-10-46-45.jpg)
Delhi AQI Today (ANI)
Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहा है. इसके साथ तापमान भी तेजी से नीचे गिर रहा है. शनिवार यानि 20 दिसंबर की सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है. यहां कड़ाके की ठंड के साथ बर्फीली हवाएं चलने लगीं. घने कोहरे ने विजिबिलिटी को जीरो बना दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 21 और 22 दिसंबर को घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया.
इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, प्रदूषण को लेकर हालात गंभीर बने हुए हैं. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 410 के करीब पहुंच चुका है. ये स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक माना गया है. इस बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है.
#WATCH | Delhi | Visuals around Rao Tularam Marg as a layer of toxic smog engulfs the national capital. CAQM (Commission for Air Quality Management) has invoked all actions under GRAP Stage-IV in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) December 20, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 403, categorised as… pic.twitter.com/12KnVnI9gs
सर्द हवाएं और गिरता तापमान
दिल्ली-NCR में सर्दी अब केवल रात तक सीमित नहीं रही. अब दिन के समय में ठंड का असर दिखाई दे रहा है. बीते दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ये गिरावट 3 डिग्री सेल्सियस की बताई गई है. यहां पर बीते दिनों 24​ डिग्री तक अधिकतम तापमान रहा है. अब यह घटकर 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. हवाओं की रफ्तार भी सर्दी को बढ़ा रही है. ये करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है.
प्रदूषण ने जीना किया मुहाल
प्रदूषण से हालात बद से बदतर हो चुके हैं. कई इलाकों में ये 500 के पार पहुंच चुका है. राजधानी में शाहदरा का 784, दरियागंज का 736 और शास्त्री नगर का AQI 643 तक पहुंच गया. पूरे दिल्ली-NCR में AQI 700 से 800 के बीच बना हुआ है. इससे सांस संबंधी बीमारी का खतरा है. वहीं 24 घंटों में कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम है. यह दर्शाता है कि कोहरे और प्रदूषण के डबल अटैक का असर हो रहा है. इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us