/newsnation/media/media_files/2025/12/18/delhi-weather-2025-12-18-08-48-51.jpg)
Photograph: (ANI)
Weather Update:देश के कई हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है. कहीं घना कोहरा छाया हुआ है तो कहीं ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. दक्षिण भारत में मौसम फिलहाल सामान्य बना हुआ है, लेकिन उत्तर, पूर्वोत्तर और मध्य भारत में सर्दी का असर तेज होता जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 20 दिसंबर से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में अगले 3-4 दिनों तक मौसम को प्रभावित करेगा. तो आइए नजर डालते हैं आज और आने वाले दिनों की वेदर रिपोर्ट पर.
उत्तर भारत में बदलेगा मौसम
कश्मीर से लेकर बिहार तक अगले 3 से 4 दिन मौसम पूरी तरह बदला नजर आएगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 20, 21 और 22 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे. इन क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. मैदानी इलाकों में बादलों के छटने के बाद बर्फीली हवाएं चलेंगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.
Recent satellite imagery detects, Fog/Low Clouds over North Punjab, North Haryana, south Uttarakhand, Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, extreme north Chhattisgarh.#WeatherUpdate@DDNewslive@moesgoi@DDNewsHindi@AAI_Official@RailMinIndiapic.twitter.com/J4SFHauAF7
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 19, 2025
यूपी में शीतलहर और कोहरा
उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है. पश्चिमी यूपी में एक नए वेदर सिस्टम के कारण बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद और आसपास के जिलों में इसका असर ज्यादा रहेगा. वहीं कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे की वजह से ट्रेनों और फ्लाइट्स की आवाजाही प्रभावित हो सकती है. लखनऊ समेत कई जिलों में कोल्डवेव का अलर्ट है.
बिहार में बढ़ेगी ठिठुरन
बिहार में अगले तीन दिनों तक तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे सर्दी और बढ़ेगी. पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. कई जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात पहले से ही प्रभावित हो रहा है.
हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर
हरियाणा में 24 दिसंबर तक मौसम बदला रहेगा. आज (20 दिसंबर) से बादल छाए रहेंगे और कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है. सुबह और शाम ठंड ज्यादा रहेगी. पंजाब में भी आज और कल (21 दिसंबर) बादल और हल्की बारिश के आसार हैं. यहां कई जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन घना कोहरा और प्रदूषण परेशानी बढ़ा सकता है.
Fog Alert!
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 19, 2025
Dense to very dense fog during night/morning hours likely to continue:
Punjab – till morning of 20 December
Uttarakhand, Haryana, Chandigarh, West UP, North MP & Bihar – till 21 December
East UP – till 22 December
Isolated places in Punjab, Haryana, Chandigarh & UP –… pic.twitter.com/7AuVBptnMb
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 दिसंबर को कई जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम साफ होने के बाद तेज ठंडी हवाएं चलेंगी. उत्तराखंड में भी 22 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के संकेत हैं.
जम्मू-कश्मीर में 20 और 21 दिसंबर को ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट है. कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे जा सकता है. 21 दिसंबर से 40 दिनों तक चलने वाला ‘चिल्लई कलां’ शुरू हो रहा है, जिसमें कड़ाके की ठंड और बर्फबारी होती है.
मध्य और पूर्वी भारत का हाल
मध्य प्रदेश और झारखंड में शीतलहर और घने कोहरे का असर जारी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. कुल मिलाकर, देश के बड़े हिस्से में सर्दी, कोहरा और धुंध का असर बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे और प्रदूषण का डबल अटैक, यूपी से बिहार तक मौसम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us