/newsnation/media/media_files/2025/01/11/ISHInsXChYoJeKhYjDHc.jpg)
dense fog in delhi ncr (social media )
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से घना कोहरा छाया रहा. शनिवार की सुबह भी ऐसे ही हालात दिखाई दिए. इसके कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर सलाह जारी की गई है कि यात्री उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट होकर ही यहां पहुंचें. शुक्रवार को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी के इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई. इसके कारण 100 से ज्यादा उड़ाने और कई ट्रेनें देरी से चली रही हैं. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण घना कोहरा छाया रहा. यह शुक्रवार को 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 400 से ऊपर चला गया और शाम 4 बजे 397 पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर हुआ मंथन, नूपुर शर्मा के नाम पर हुई चर्चा!
इस हफ्ते बारिश होने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से एक डिग्री कम और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 0.9 डिग्री कम दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, इस सप्ताह आसमान में बादल छाए रहने, हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. सुबह के वक्त कुछ इलाकों में घने कोहरे के आसार बने हुए हैं.
जानें क्या रहा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार सुबह 6 बजे 409 थी. वहीं शाम 4 बजे 397 पर पहुंच गई. आपको बता दें कि 0 और 50 के बीच एक AQI को अच्छा माना जाता है. वहीं 51-100 को "संतोषजनक", 101-200 को "मध्यम", 201-300 को "खराब", 301-400 को "बहुत खराब" और 401-500 को "गंभीर" श्रेणी में माना जाता है.
GRAP 3 को लागू किया
मौसम संबंधी परिस्थितियों को देखते हुए वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के पैनल ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत चरण 3 को दोबारा से लागू कर दिया है.