/newsnation/media/media_files/2025/12/15/delhi-fog-effect-2025-12-15-12-04-12.jpg)
Delhi Fog:दिल्ली और एनसीआर में आज (15 दिसंबर) अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित हुआ है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो गया है, जिसके कारण वहां बर्फबारी शुरू हो चुकी हैय इसका सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी वजह से शीत लहर के हालात बन गए हैं और घना कोहरा छाया हुआ है.
IMD ने आने वाले दिनों को लेकर जारी की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 18 दिसंबर को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की संभावना है. इसके बाद 22 दिसंबर के आसपास कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जताई गई है. फिलहाल अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा. हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना है. अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें-Delhi AQI: दिल्ली-NCR में छाई घने कोहरे की चादर, बेहद खराब हुई हवा, एक्यूआई 500 के पास
कोहरे का यातायात पर असर
घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. लोग अपनी गाड़ियों की हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर बेहद सावधानी से चल रहे हैं. कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है. इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहने की अपील की है. दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक करीब 40 उड़ानें रद्द और 4 उड़ानें डायवर्ट की गई हैं. कुछ फ्लाइट्स को जयपुर की ओर मोड़ा गया है.
Low visibility and fog over #Delhi will impact flight schedules. We're keeping a close watch on the weather and doing our best to get you where you need to be, safely and smoothly.
— IndiGo (@IndiGo6E) December 15, 2025
We request you to stay updated on your flight status via our website or app. Be assured, our teams…
रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उत्तर भारत में कई ट्रेनें 6 से 10 घंटे तक लेट चल रही हैं. घने कोहरे के कारण लोको पायलटों को ट्रेनों की रफ्तार कम रखनी पड़ रही है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि सफर से पहले एनटीईएस ऐप, 139 हेल्पलाइन या रेलवे वेबसाइट से ट्रेन की जानकारी जरूर लें. मौसम साफ होते ही सेवाएं सामान्य करने की कोशिश की जाएगी.
कम विजिबिलिटी के चलते ट्रेनों की रफ्तार थमी
बता दें कि कम विजिबिलिटी के चलते अब तक 90 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनें 6-7 घंटे तक लेट चल रही हैं. जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये है देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट:-
हरियाणा/सिरसा एक्सप्रेस (14086) - करीब 3 घंटे लेट
मंगला लक्षद्वीप सुपरफास्ट (12617) - 3.5 घंटे लेट
हजरत निजामुद्दीन राजधानी (222221) - 2 घंटे लेट
गीता एक्सप्रेस (11841) - 2.5 घंटे लेट
भोपाल एक्सप्रेस (12155) - 2 घंटे लेट
एमपी संपर्क क्रांति (12121) - 2 घंटे लेट
यशवंतपुर–दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट (12213) - 2.5 घंटे लेट
केरल संपर्क क्रांति (12217) - 3.5 घंटे लेट
दर्शन एक्सप्रेस (12493) - 2 घंटे 6 मिनट लेट
गोंडवाना एक्सप्रेस (12405) - 3 घंटे 41 मिनट लेट
यूपी संपर्क क्रांति (12447) - 3 घंटे 39 मिनट लेट
जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट (22181) - 4 घंटे लेट
नौचंदी एक्सप्रेस (14241) - 2 घंटे लेट
संगम एक्सप्रेस (14163) - 2.5 घंटे लेट
जयनगर–अमृतसर स्पेशल क्लोन (04651) - 11 घंटे लेट
पूरबिया एक्सप्रेस (15279) - 2 घंटे 20 मिनट लेट
सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273) - 2 घंटे लेट
सप्त क्रांति एक्सप्रेस (12557) - 1 घंटा 42 मिनट लेट
श्रमजीवी सुपरफास्ट (12391) - 4 घंटे 10 मिनट लेट
पद्मावत एक्सप्रेस (14207) - 2 घंटे 12 मिनट लेट
भृगु सुपरफास्ट (22427) - 1 घंटा 49 मिनट लेट
न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल (02563) - 8 घंटे लेट
फरक्का एक्सप्रेस (15733) – 6 घंटे 41 मिनट लेट
न्यू दिल्ली सुपरफास्ट (12581) - 2 घंटे लेट
न्यू दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस (02569) - 7.5 घंटे लेट
न्यू दिल्ली तेजस राजधानी (22811) - 64 मिनट लेट
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393) - 3 घंटे 12 मिनट लेट
विक्रमशीला एक्सप्रेस (12367) - 3 घंटे 8 मिनट लेट
बिहार संपर्क क्रांति (12565) - 4 घंटे लेट
पूर्वा एक्सप्रेस (12381) - 3 घंटे 12 मिनट लेट
इलाहाबाद-न्यू दिल्ली हमसफर (12275) - 3 घंटे 9 मिनट लेट
एयर इंडिया की 19 फ्लाइट्स रद्द
एयर इंडिया की उड़ानों पर भी कोहर की मार देखने को मिली है. एयर इंडिया की 19 फ्लाइट अभी तक कैंसिल हुई हैं, जिससे सैंकड़ों यात्री परेशान हैं. ये है कैसिंल हुई फ्लाइट्स की लिस्ट:-
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) December 15, 2025
Poor visibility due to dense fog in Delhi this morning has impacted flight operations for all airlines. We are closely monitoring conditions and will resume operations as soon as it is safe to do so.
In the interest of safety, and to avoid prolonged uncertainty…
AI2767 / 2768
AI1787 / 1872
AI1721 / 1837
AI1701 / 1806
AI1725 / 1860
AI1745 / 1890
AI1797 / 1838
AI1703 / 1884
AI2653 / 2808
AI2469 / 2470
AI866
AI1737 / 1820
AI1719 / 1844
AI1785 / 1851
AI2495 / 2496
AI1715 / 1816
AI3313 / 3314
AI881 / 882
AI2465 / 2880
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us