/newsnation/media/media_files/2025/06/21/delhi-rain-alert-2025-06-21-19-34-21.jpg)
Delhi Weather News Photograph: (social)
Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में शनिवार दोपहर को मौसम अचानक बदल गया और कई इलाकों में तेज बारिश हो गई. पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल लोगों को इस बारिश से बड़ी राहत पहुंचाई है. इतना ही नहीं तेज बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने तापमान में भी गिरावट ला दी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है.
मौसम विभाग (IMD) ने मीडिया को जानकारी दी है कि शनिवार देर रात भी दिल्ली में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. इससे तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
वीडियो चाणक्यपुरी से है। pic.twitter.com/O5h8TY2FuV
टला हीटवेव का खतरा
आईएमडी के अनुसार, फिलहाल दिल्ली में हीटवेव का खतरा टल गया है. अगले 6 से 7 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा. बारिश और बादलों की मौजूदगी से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती रहेगी.
अन्य राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
सिर्फ दिल्ली ही नहीं, मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण-गोवा के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी 21 जून से 26 जून तक के लिए दी गई है. इन राज्यों में लगातार बारिश के चलते जलभराव और यातायात प्रभावित होने की भी संभावना जताई गई है.
वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून अब धीरे-धीरे उत्तर भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है और जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरे उत्तर भारत को कवर कर सकता है. मानसून की सक्रियता के चलते किसानों और आम जनता दोनों को राहत मिलेगी.
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश के साथ मौसम में बदलाव देखा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
वीडियो आरके पुरम क्षेत्र से है। pic.twitter.com/9KpujJKUpw
मौसम विभाग ने की ये अपील
बदलते मौसम के इस मिजाज से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन को भी सतर्क रहने की जरूरत है ताकि भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित न हो. मौसम विभाग लगातार अपडेट दे रहा है और लोगों से अपील कर रहा है कि वे मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान दें और सतर्क रहें.
यह भी पढे़ं: UP Weather News: उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून से राहत, बारिश से टूटी गर्मी की तपिश, इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us