Delhi Weather Today: पूरे उत्तर भारत में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच मंगलवार को राजधानी में कोहरा छाया देखा देखा गया. जिसके चलते राजधानी वालों को सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हो सके. आज सुबह से दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. जिससे लोग कांपते हुए देखे जा रहे हैं. इस बीच कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है, जिसके चलते दोपहर तक सूरज की झलक तक नहीं देखने को मिली. इसके साथ ही दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब हो गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा सकता है.
दिल्ली में कोहरे के चलते 24 ट्रेनें लेट
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा और ठंड के चलते आज भी रेल सेवाओं पर इसका असर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते पूर्वा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, आरजेपीबी तेजस एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस और मेवाड़ एक्सप्रेस सहित लगभग 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: Budget 2025 कर्मचारियों के लिए साबित होगा मील का पत्थर, बेसिक सैलरी 26,000 रुपए करने की तैयारी! खुशी का माहौल
ट्रेनों के लेट चलने की वजह से यात्रियों को स्टेशनों पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. हालांकि वहां भी उन्हें ट्रेन के समय को लेकर परेशानी ही देखने को मिल रही है. ट्रेन सेवाओं के साथ दिल्ली में कोहरे का सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है. जिससे ड्राइवरों के लिए कोहरे वाली सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया.
ये भी पढ़ें: ईरान के मौलवी ने कहा- हिजाब पहनो, तो लड़की ने उछाल दी उसकी पगड़ी; देखें VIDEO
दिल्ली-एनसीआर में चल रहीं तेज हवाएं
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं. आईएमडी ने बताया कि, "सुबह 5 से 5.30 बजे के बीच पालम में 11-13 किमी प्रति घंटे की उत्तर-पश्चिमी हवाओं के साथ घने कोहरे में न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई, जो धीरे-धीरे 13 किमी प्रति घंटे की पश्चिमी हवाओं के साथ उथले कोहरे में 700 मीटर तक सुधर गई." आईएमडी ने कहा कि, अधिकांश इलाकों में धुंध और हल्का कोहरा आगे भी छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें: HMPV Virus Update: देश के पांच राज्यों में पहुंचा चीन का एचएमपीवी वायरस, अब तक सामने आए कुल 7 मामले
फिर खराब हुई दिल्ली की हवा
इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" है, मंगलवार सुबह 6 बजे AQI 310 दर्ज किया गया. पिछले तीन दिनों से दिल्ली का AQI "बहुत खराब" श्रेणी में बना हुआ है.