/newsnation/media/media_files/2025/01/26/1mYMuxDzqh8YPGINYExf.png)
Delhi Weather Today: देश आज पूरे उत्साह और गर्व के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुछ ही देर में राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, इसके बाद भव्य परेड निकलेगी. इस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत और झांकियों के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विविधता को दिखाया जाएगा. देशभर में जश्न का माहौल है. हालांकि, गणतंत्र दिवस की सुबह दिल्ली में ठंड और हल्की धुंध के साथ शुरू हुई है. आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा हुआ है. कई इलाकों में हल्की से मध्यम धुंध देखने को मिल रही है, जिससे कुछ समय के लिए विजिबिलिटी थोड़ी कम हो सकती है. राहत की बात यह है कि घना कोहरा नहीं है, जिससे यातायात और कार्यक्रमों पर बड़ा असर पड़ने की आशंका नहीं है.
दिल्ली में आज का तापमान
तापमान की बात करें तो सुबह न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. दिन के समय अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सुबह हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम बनी हुई है और दोपहर में करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
आज बारिश की संभावना नहीं
आज गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड को लेकर मौसम पर खास नजर रखी जा रही है, क्योंकि शुक्रवार (23 जनवरी) को हुई बारिश के कारण फुल ड्रेस रिहर्सल प्रभावित हुई थी. लेकिन मौसम विभाग (IMD) ने आज (26 जनवरी) दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है. यानी परेड और समारोह में मौसम कोई बड़ी बाधा नहीं बनेगा. हालांकि सुबह की ठंड और धुंध दर्शकों के लिए परेशानी बन सकती है, इसलिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.
27 जनवरी से बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है. 27 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका असर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ज्यादा देखने को मिलेगा, जहां बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मैदानी इलाकों और दिल्ली में भी 27 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. कुल मिलाकर गणतंत्र दिवस के दिन मौसम ठंडा जरूर है, लेकिन नियंत्रण में है और मुख्य आयोजनों में किसी बड़ी रुकावट की आशंका नहीं है.
यह भी पढ़ें- Republic Day 2026: 77वां गणतंत्र दिवस परेड क्यों है खास? यहां जानें थीम से लेकर मुख्य अतिथि से जुड़ी हर जानकारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us