Delhi Weather: अभी और ठिठुरेंगे दिल्ली के लोग, जानें IMD ने कितने दिनों को लेकर जारी किया अलर्ट

Delhi Weather:  दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कड़ाके की शीतलहर का असर मंगलवार को भी साफ तौर पर देखने को मिला. सुबह और रात के समय ठिठुरन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं.

Delhi Weather:  दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कड़ाके की शीतलहर का असर मंगलवार को भी साफ तौर पर देखने को मिला. सुबह और रात के समय ठिठुरन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Delhi Weather

Photo AI

Delhi Weather:  दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कड़ाके की शीतलहर का असर मंगलवार को भी साफ तौर पर देखने को मिला. सुबह और रात के समय ठिठुरन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं.  हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन बर्फीली हवाओं ने ठंड का असर कम नहीं होने दिया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत फिलहाल दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी.  आईएमडी ने कहा है कि अगले 24 घंटे भी ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. 

Advertisment

इन इलाकों में 3 डिग्री तक गिरा पारा

मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया. लोधी रोड और सफदरजंग जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा. लोधी रोड में तापमान सामान्य से करीब 3 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया, जबकि सफदरजंग में यह गिरावट 4 डिग्री से ज्यादा रही.

इसके अलावा आयानगर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 4 डिग्री कम है. पालम क्षेत्र में भी ठंड का असर दिखा, जहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा. इन आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि राजधानी इस समय गंभीर शीतलहर की चपेट में है.

बुधवार को भी कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी चेतावनी जारी की है. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है. इसी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, दोपहर के समय 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे ठंड का एहसास और बढ़ सकता है.

अगले तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का ये हाल आने वाले तीन दिन रहने का अनुमान है. सर्द हवाओं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. वहीं तापमान की बात करें तो यह भी दो से तीन डिग्री गिरने की संभावना है. 

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसका असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलेगा. दिल्ली और एनसीआर में इस सिस्टम के कारण बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है. अनुमान है कि 19 जनवरी तक राजधानी क्षेत्र में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इससे तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव संभव है और ठंड के तीखेपन में कुछ कमी भी आ सकती है.

लोगों से सतर्कता की अपील

कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है. सुबह और देर रात घर से निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और पर्याप्त तरल पदार्थ लेने की हिदायत दी गई है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में ठंड का यह दौर जारी रहने वाला है और अगले कुछ दिन लोगों को ठिठुरन के साथ ही गुजारने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Weather Update: देशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर, 50 से ज्यादा जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

Delhi News Delhi Weather
Advertisment