Weather Update: देशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर, 50 से ज्यादा जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

Weather Update: देशभर में कड़ाके की सर्दी का असर जारी है. उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा छाया है, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Weather Update: देशभर में कड़ाके की सर्दी का असर जारी है. उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा छाया है, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi Weather Update

Photograph: (ANI)

Weather Update: देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक भीषण सर्दी का दौर जारी है. खासकर उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के करीब 50 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. कई इलाकों में कोल्ड डे और पाला गिरने जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 13-15 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा. इससे विजिबिलिटी कम होगी और सड़क, रेल व हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. तो आइए जानते हैं देशभर में आज (13 जनवरी) और आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

Advertisment

उत्तर प्रदेश का हाल

यूपी के कई जिलों में सर्दी और तेज हो गई है. आज (13 जनवरी) झांसी, बांदा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बरेली और रामपुर समेत करीब 25 जिलों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का अनुमान है. राज्यभर में घना से अति घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी रहेगी और कई गाड़ियां रद्द हो सकती हैं.

दिल्ली में ठंड और प्रदूषण

दिल्ली में शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री तक गिर चुका है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 5 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. कोहरे के साथ ठंड बनी रहेगी. साथ ही वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है और एक्यूआई 370 के आसपास रह सकता है.

राजस्थान में शीत दिवस

राजस्थान के कई जिलों में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दौसा, अलवर, गंगानगर, नागौर, फतेहपुर और पिलानी जैसे इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है.

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. कुल्लू, मनाली, लाहौल-स्पीति और नारकंडा में कड़ाके की ठंड है. वहीं उत्तराखंड में पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर जैसे जिलों में तापमान माइनस 1 डिग्री तक गिर गया है और कई जगह पाला जमने की आशंका है.

जम्मू-कश्मीर में जमाव वाली ठंड

जम्मू-कश्मीर में ठंड अपने चरम पर है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.7 डिग्री दर्ज किया गया है. डल झील पर बर्फ जमने लगी है. अगले कुछ दिनों तक भारी बर्फबारी की संभावना कम है, लेकिन ठंड और कोहरा बना रहेगा.

पश्चिम बंगाल में भी बढ़ी ठंड

पश्चिम बंगाल में भी तापमान लगातार गिर रहा है. कोलकाता समेत कई जिलों में ठंडी हवाओं और कोहरे से सर्दी बढ़ गई है. आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बने रहने की संभावना है.

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

दूसरी ओर दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण तमिलनाडु के तिरुवरूर, नागपट्टिनम, कुड्डालोर समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका असर केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी दिखेगा, जहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: देश के अधिकांश इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें कल कैसा रहेगा आपके इलाकों का हाल

national news Weather Update
Advertisment