Kal Ka Mausam: देश के अधिकांश इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें कल कैसा रहेगा आपके इलाकों का हाल

Kal Ka Mausam: देश के अधिकांश इलाकों में गलन पड़ रही है. लोग कंपकपा रहे हैं. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक तापमान लगातार सामन्य से नीचे जा रहा है.

Kal Ka Mausam: देश के अधिकांश इलाकों में गलन पड़ रही है. लोग कंपकपा रहे हैं. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक तापमान लगातार सामन्य से नीचे जा रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kal Ka Mausam 13 August 2025 IMD alert News

Kal Ka Mausam

Kal Ka Mausam: देश के अधिकांश इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मैदानी इलाकों के जन-जीवन के लिए अगला दो-तीन दिन मुश्किल भरा हो सकता है. पहाड़ों से आ रही तेज और सूखी हवाओं की वजह से मैदानी इलाके में गलन हो रही है. धूप निकलने के बाद भी लोगों को राहत के आसार नहीं है. उत्तर पश्चिम भारत में सुबह और रात के वक्त न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं हो रहा है. इससे शीतलहर की तीव्रता बनी हुई है. मकर संक्रांति और लोहड़ी जैसे पर्व इस बार भी इस बार ठंड और घने कोहरे के बीच ही मनाया जाएगा.

Advertisment

इन राज्यो में शीतलहर का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिनों तक शीतलहर की स्थिति रहेगी. विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा नीचे चला गया है. कुछ स्थानों पर तो चार डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है, जिस वजह से पाले की स्थिति बन गई है.

अगले पांच दिनों तक घने कोहरे का अनुमान

उत्तर-पश्चिम भारत के साथ-साथ बिहार में भी अगले पांच दिनों तक सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रह सकते हैं. हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. दिल्ली में भी सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम रही है. हालांकि, दिन में जैसे-जैसे धूप निकली वैसे-वैसे कोहरा छट गया लेकिन ठंडी हवाओं के वजह से ठिठुरन बनी रही है. 

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस शीतलहर का मुख्य कारण पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी है. पहाड़ों से आती उत्तरी हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में गलन हो रही है. जमीन जल्दी ठंडी हो रही है. अगले दो-तीन दिन सर्दी अपने चरम पर रहेगी.

मकर संक्रांति के बाद ठंड से मिल सकती है राहत

दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में 15 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी शुरू होने के संकेत हैं. मध्य भारत में भी अगले कुछ दिनों तक तापमान करीब स्थिर रह सकती है. मकर संक्रांति के बाद धीरे-धीरे ठंड से राहत मिल सकती है.

Kal Ka Mausam
Advertisment