/newsnation/media/media_files/2025/11/23/weather-update-today-on-23-november-2025-11-23-07-18-51.jpg)
Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में तेज हवाओं के बाद जोरदार बारिश ने मौसम को बदल दिया दिया है. एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से दो दिन पहले जारी येलो अलर्ट का ऐलान पूरी तरह से स​ही साबित हुआ है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहे. वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की चेतावनी दी है.
इस दौरान कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में ऐसा नजारा देखा गया. 27 जनवरी की सुबह से ही मौसम में बदला हुआ मिला. पूरे दिन धूप नहीं निकली और अंधेरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश की संभावना बनी हुई है. ठंड बढ़ने के आसार हैं.
आंधी-तूफान के साथ बरसात
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली-एनसीआर में दोबारा से आंधी-तूफान के साथ बरसात हो सकती है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. तेज हवाओं और बरसात की वजह से तापमान में गिरावट आएगी. इससे ठिठुरन में इजाफा होगा. मौसम विभाग की मानें तो यहां पर पहले ही येलो अलर्ट जारी किया गया था. लोगों को सतर्क रहने को कहा गया.
1 फरवरी को फिर बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगली बार दिल्ली-एनसीआर में एक फरवरी को बरसात होने की आशंका है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. बताया जा रहा है कि एक फरवरी को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने वाली हैं. बीते 24 घंटों में क्षेत्र में काफी बारिश हुई है. 28 से 31 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दिखने को मिलेगी. 1 फरवरी को मौसम दोबारा करवट लेगा और ठंड का असर होगा.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, भाजपा ने कहा- उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट का भी अपमान किया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us