राहुल गांधी पर राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, भाजपा ने कहा- उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट का भी अपमान किया

राहुल गांधी पर भाजपा ने नॉर्थ-ईस्ट के अनादर का आरोप लगाया है. उन पर राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल तोड़ने का भी आरोप लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

राहुल गांधी पर भाजपा ने नॉर्थ-ईस्ट के अनादर का आरोप लगाया है. उन पर राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल तोड़ने का भी आरोप लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi (ANI)

राहुल गांधी फिर से राजनीतिक विवाद में फंस गए हैं. उन पर राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है. साथ ही भाजपा ने उन पर नॉर्थ-ईस्ट का अपमान करने का आरोप लगाया है. पूरा मामला एट होम रिशेप्शन से सामने आया है. 

Advertisment

भाजपा के अनुसार, रिशेप्शन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेशी महमानों सहित सभी ने नॉर्थ-ईस्ट का पटका पहना था सिर्फ राहुल गांधी अकेले ऐसे नेता रहे, जिन्होंने पटका पहनने से इनकार कर दिया था. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी से माफी की मांग की है. 

देश के बड़े हिस्से का भरोसा खो चुके राहुल- हिमंत

राहुल गांधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सरमा ने एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि इनके इसी व्यवहार के कारण उनकी पार्टी नॉर्थ-ईस्ट सहित देश के बड़े हिस्से का भरोसा खो चुकी है. बावजूद इसके ऐसी असंवेदनशीलता राहुल गांधी की तरफ से बार-बार सामने आती रही है.  

राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप

एएनआई की मानें तो राहुल गांधी राष्ट्रपति के एट होम रिशेप्शन में थोड़ी देर के लिए पहुंचे थे. वे मंत्रियों की लाइन में खड़े होने के बजाए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठ गए. सूत्रों की मानें तो खरगे और राहुल राष्ट्रपति के जाने से पहले ही निकल गए थे. इसे तय प्रोटोकॉल का उल्लंघन कहा गया है. प्रोटोकॉल के अनुसार, राष्ट्रपति के जाने के बाद ही कार्यक्रम छोड़ा जाता है.  

राहुल गांधी ने पीएम मोदी का अभिवादन भी नहीं किया

सूत्रों का दावा है कि कार्यक्रम के दौरान, राहुल गांधी ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन भी नहीं किया. कांग्रेस ने अब तक इस आरोप पर आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

rahul gandhi
Advertisment