/newsnation/media/media_files/2025/09/08/delhi-weather-update-2025-09-08-08-56-04.jpg)
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. बीते दिनों आई बारिश और बाढ़ ने राजधानी के लोगों के लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी कर दीं. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी 8 सितंबर को भी दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. बीते रविवार को जहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सोमवार को तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली, जबकि कई इलाके शुष्क बने रहे.
यमुना का जलस्तर नीचे आया, मगर सतर्कता जरूरी
बारिश के साथ दिल्ली में राहत की एक खबर भी सामने आई है. यमुना नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से नीचे आ चुका है. रविवार रात 9 बजे, यमुना का जलस्तर 205.33 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो बिल्कुल खतरे के निशान के बराबर है. इससे पहले, गुरुवार को जलस्तर 207.48 मीटर तक पहुंच गया था, जो कि इस वर्ष का उच्चतम स्तर रहा.
यमुना में जलस्तर में आई इस गिरावट से यह संकेत जरूर मिलता है कि स्थिति काबू में आ रही है, लेकिन प्रशासन अब भी सतर्क है क्योंकि चेतावनी का स्तर 204.50 मीटर है और थोड़ी सी बारिश फिर से जलस्तर को ऊपर ले जा सकती है.
10,000 से ज्यादा लोग हुए विस्थापित
यमुना के जलस्तर में हुई अचानक बढ़ोतरी ने राजधानी के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी थी. इस कारण करीब 10,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं। उन्हें सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मयूर विहार जैसे इलाकों में अस्थायी टेंट और राहत शिविर लगाए गए हैं. प्रशासन की ओर से राहत सामग्री, साफ पानी और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
आने वाले दिनों में क्या रहेगा हाल?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश की आवृत्ति बनी रह सकती है, जिससे यमुना में जलस्तर फिर से ऊपर जा सकता है. हालांकि, फिलहाल की स्थिति को देखते हुए हालात कुछ हद तक संतुलित माने जा सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ संभावित इलाकों में अवांछित आवाजाही से बचें और किसी भी आपात स्थिति में आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन से संपर्क करें.
दिल्ली में एक ओर जहां बारिश ने गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर यमुना में बढ़ते जलस्तर ने प्रशासन और नागरिकों की चिंताएं भी बढ़ाई हैं. खतरे का निशान पार कर चुके जलस्तर में गिरावट आई है, लेकिन मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए सावधानी और सतर्कता अब भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें - UP Weather News: यूपी में इन जिलों में उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल, क्या बदल जाएगा मौसम? ये है अपडेट